हिंसा रोकने हेतु बच्चों को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी जावे- बलवीर पाँचाल
बच्चों की न्याय तक पहुँच अभियान के तहत:
बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
बाल विवाह के विरुद्ध अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी- रामजीशरण राय
बाल विवाह करके बच्चों को विकास के अवसरों से बंचित कर देते हैं- एस आर चतुर्वेदी
दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> समुदाय को बाल अधिकारों से परिचित कराने व संवेदनशील बनाने हेतु संचालित धरती संस्था व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (KSCF)के संयुक्त तत्वावधान में ”एक्सिस टू जस्टिस फ़ॉर चिल्ड्रन कैम्पेन” के तहत आँगनवाड़ी केन्द्र लैतरा में आयोजित किया गया।
बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम में रामजीशरण राय जिला समन्वयक बच्चों की न्याय तक पहुँच अभियान दतिया ने कहा कि बाल विवाह की प्रचलित कुरीति के विरुद्ध संचालित अभियान में हम सबकी सहभागिता जरूरी। हर स्तर पर आवश्यक प्रयास करने होंगे तभी बचपन सुरक्षित कर सकेंगे। श्री राय ने चाइल्ड लाइन 1098, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति की व्यापक जानकारी दी।
एस आर चतुर्वेदी ब्लॉक समन्वयक सेवढा ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह के कारण हम बच्चों को प्रदान करने वाले समुचित विकास के अवसरों से वंचित कर देते हैं। इसलिए हर स्तर पर जागरूकता जरूरी।
स्वदेश संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक वरिष्ठ समाजसेवी बलवीर पाँचाल ने बच्चों को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श की जानकारी देने की बात कही ताकि बच्चों के साथ होने वाली लैंगिक हिंसा को रोक जा सके। ब्लॉक समन्वयक भाण्डेर बृजेन्द्र कुमार ने प्रतिभागियों को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए लैंगिक हिंसा व पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहनी परिहार, पीयूष राय व प्रीति शिवहरे ने बच्चों व उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रस्फुटन समिति आयुष राय ने बाल तस्करी बाल दुर्व्यापार पर व्यापक जानकारी दी।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वसहायता समूह की महिलाएँ, स्कूल का स्टाफ सहित छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे। उक्त जानकारी जिला समन्वयक बच्चों की न्याय तक पहुँच कार्यक्रम रामजीशरण राय ने दी।