मध्य प्रदेश

एमजेएस कॉलेज के पास विनोद नगर में निकले तीन लोग कोरोना संक्रमित

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले में लगातार कोरोना महामारी दस्तक दे रही है फिर भी लोग सबक लेने की बजह लापरवाही बरते हुए देखे जा सकते है इसी का नतीश है कि शहर के एमजेएस कॉलेज के पास स्थत विनोद नगर में तीन लोग कोरोना संक्रमित हो गये है। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई तो मौके पर पहुंचकर तीनों घरों को बेरीगेट्स के जरिए सील कर दिया गया है इसके साथ ही सभी लोगों को दवाएं उपलब्ध करायी, इसके साथ ही डॉक्टरों ने सलाह दी है कि जब तक आप सभी लोग उपस्थ्य न होने जाये तब घरो से बाहर न निकले इसलिए अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। मोहल्ले में इस तरह से तीन लोग संक्रमित होने के बाद दहशत का माहौल भी व्याप्त हो गया है।

 

गुरुवार सुबह कोविड 19 की टीम शहर के एमजेएस कॉलेज के पस विनोद नगर में पहंचकर नगर पालिका स्वास्थ विभाग की टीम ने अचानक दस्तक दी तो मोहल्ले के लोगो में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों को पता चला कि तीन लोग कोरोना संक्रमित हो गये है इसलिए टीम पहुंची है। जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी को दवाएं उपलब्ध कराई गई है और परिबार के लोगो को होम कोलेन्टाउन किया गया है। पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के लोगो से टीम के द्वारा समझाइश दी गई है कि किसी भी को बाहर नही निकलना है और नहीं आस-पडोस के लोगों को घर बुलाना है इसके साथ ही टीम ने संकेत के लिए घर के बाहर बोर्ड लगा दिया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ वरुण शर्मा जिला अस्पताल भिण्ड, नगर पालिका की टीम में नरेंद्र गुप्ता नर्स आदि कर्मचारी भी साथ मे मौजूद रहे।