राजस्थान

हजारों श्रद्धालु कर रहे हैं सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ Thousands of devotees are reciting Hanuman Chalisa collectively

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नृसिंह आश्रम बाणगंगा, बूंदी में आयोजित हो रहे पंचम सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ मे प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ में अपना योगदान दे रहे हैं। बजरंग जन कल्याण एवं आध्यात्मिक समिति द्वारा 13 जून से 3 जुलाई गुरूपूर्णिमा तक आयेजित इस पंचम सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में कोई श्रद्धालु हनुमान चालिसा का एक पाठ कर रहा हैं, तो कोई श्रद्धालु 11 या 21 हनुमान चालिसा का पाठ कर रहा है।

खस्ताहाल सड़क व खराब मौसम श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार

समिति से जुड़े राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा ने बताया कि बून्दी मुख्यालय से 6 किमी दूर स्थित नृसिंह आश्रम बाणगंगा की क्षतिग्रस्त व खस्ताहाल सड़क व खराब मौसम के बावजूद हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को धमेनद्र गुर्जर के नेतृत्व में देव क्लासेज के सैकड़ों बालक बालिकाओं ने नृसिंह आश्रम, बाणगंगा पहुंचकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किए।

हजारों श्रद्धालु कर रहे हैं सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ Thousands of devotees are reciting Hanuman Chalisa collectively

एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि बजरंग जनकल्याण एवं आध्यात्मिक समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष गिरिराज प्रजापत, सचिव दिलीप शर्मा उर्फ कालू एवं आश्रम से जुड़े धर्म प्रेमी मोहित शर्मा, बंधु बंटी गौतम, यशवंत शर्मा, चेतन शर्मा, बृजेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, लोकेश शर्मा, चेतन पंचोली, आदित्य शर्मा, नितेश शर्मा, रवि गौतम, गणेश दाधीच, बंटी पंचोली, दीपक पंचोली, मनीष तिवारी, हर्षवर्धन शर्मा, जगदीश धाभाई पंचम सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में अपना नियमित योगदान दे रहे है।