“जो हौसला रखते है आकाश को छूने की, उन्हें परवाह नही होती है गिर जाने की.“
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पिछले दो दिनों से शहर में अभी भी ठंड को जोर जारी रहा। लोग घरों में दुबके रहे और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े अलाव जलाकर जुगत करते नजर आए। वहीं पशु पक्षी भी इस भारी ठंड के बीच अपने भोजन की तलाश में लगे रहे। नवल सागर झील के किनारे उड़ान भर कोहरे को चीरते हुवे अपने भोजन की तलाश में उड़ते नजर आए।