मन चौपाल अभियान के अंतर्गत डगरई में तीसरा सोपान सम्पन्न
मन चौपाल अभियान” के अंतर्गत मनोरोग विभाग द्वारा जनसंपर्क का तीसरा सोपान आज ग्राम पंचायत डगरई में
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 04 से 10 अक्टूबर के उपलक्ष्य में आज दिनांक 07 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत डगरई में मानसिक रोग विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया द्वारा “मन चौपाल अभियान” के तीसरे चरण में मनोरोगों के बारे में जनसंपर्क और प्रचार प्रसार किया गया।
चौपाल में विभागाध्यक्ष डॉ कपिल देव आर्य एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. अमृता चौहान ने मानसिक समस्याएं जैसे कि सिरदर्द, मानसिक अवसाद, घबराहट, चिड़चिड़ापन, नींद न आना और बच्चों से संबंधित मानसिक बीमारियां जैसे, ए डी एच डी (बच्चों मैं चंचलता एवं ध्यान न देने) मंद बुद्धि के बच्चों के बारे में महिलाओं को अवगत कराया। इसके साथ ही मानसिक रोग विभाग का सीनियर रेजिडेंट डॉ राजेश सिंह, एवं नर्सिंग ऑफिसर विनोद यादव ने भी ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को मानसिक समस्याओं से जुड़े मिथक और भ्रांतियों के बारे में अवगत कराया।
ग्राम पंचायत डगरई के लोगों ने “मन चौपाल अभियान” में अपनी मानसिक समस्याओं के बारे में चर्चा की एवं अपने गांव को मानसिक समस्याओं से मुक्त करने हेतु प्रण लिया। ग्रामवासियों मैं पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम यादव, वर्तमान सरपंच शैलेंद्र सिंह यादव, नवांकुर नव सहभागी विकास संस्था संचालक देवेन्द्र बौद्ध, लक्ष्मण प्रजापति, भाग्यचंद्र, एवं महिलाओं में लक्ष्मी देवी, रामकली, माया प्रजापति और मीरा अग्रवाल उपस्थित रही। मन चौपाल अभियान को सफल बनाने में चंचल यादव ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।