राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित
शिविर के प्रथम सत्र में आरयूआईडीपी के सामाजिक विषय विशेषज्ञ सचिन मुद्गल ने स्वयंसेवकों को बूंदी जिले के विकास के लिए आरयूआईडीपी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया तथा युवा किस प्रकार से प्रकृति के संरक्षण एवं देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। इन्होंने बताया कि यह वर्ष आरयूआईडीपी द्वारा 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमे आयोजित की जाने वाली फोटोग्राफी एवं रील प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए स्वयंसेवको को इसमे भाग लेने के लिए प्रेरित किया। द्वितीय सत्र में स्वयं सेवको द्वारा महाविद्यालय में एनएसएस द्वारा निर्मित अमृत वाटिकाओ मे पोधो की निराई, गुड़ाई एवम सिचाई कर श्रम दान किया गया एस अवसर पर एनएसएस द्वारा राष्ट्रीय कैंप मे भाग लेने वाले अरविन्द प्रजापत एवम राष्ट्रीय सेमीनार में भाग लेने वाली स्मृति कुशवाह को तथा वर्ष पर्यन्त सेवा भाव से विशेष कार्य करने वाले स्वयं सेवको जतिन, प्रतीक, इशान, विशाल, जुगराज, निहारिका, नीलम आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा, मुकेश मीणा डॉ संत कुमार मीणा एवं संकाय सदस्य डॉ दिलीप राठोड, डॉ विकास राठोर, मेघा गुप्ता उपस्थित रहे।