बूंदी में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाएं – नागर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- होटल फेडरेशन एवं मैरिज गार्डन एसोसिएशन बूंदी की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ने शिरकत की।
कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि बूंदी में पर्यटन विकास की विपुल संभावना है। बूूंदी की ऐतिहासिक विरासत और रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व से यहां देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी होगी। इससे स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि बूंदी को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला भी प्रयासरत है। बूंदी शहर के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिनके धरातल पर उतरने पर शहर को बेहतरीन स्वरूप प्रदान होगा। एयरपोर्ट निर्माण से भी बूंदी के विकास को गति मिलेगी। कार्यक्रम में सम्भागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हाड़ौती का एक पर्यटन सर्किट बनाया जाए। देशी विदेशी पर्यटक हाड़ौती की विरासत तक पहुचे इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष आलोक दाधीच, सचिव भगवान मण्डोवरा, प्रदीप चांदवानी, सुरेश चांदवानी , महेश पाटौदी , मुकेश श्रंगी ने राज्यमंत्री का स्वागत किया।