ताजातरीनराजस्थान

युवाओं को वर्तमान समय में नवाचार से जोड़े जाने की आवश्यकता – डॉ. अंसारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महाविद्यालय, बूंदी में नवाचार दिवस पर आई स्टार्ट कांक्लेव तथा स्टार्टअप कार्यक्रम का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ए.एम. अंसारी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ ए एम अंसारी ने कहा कि युवाओं को वर्तमान समय में नवाचार से जोड़े जाने की आवश्यकता है। युवा अपना समय मोबाइल पर रील्स देखने में व्यर्थ ना करें। वे मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नवाचार कर दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने आवाह्न किया कि मोबाइल तथा इंटरनेट का प्रयोग नवाचारों के प्रति जागरूक होने के लिए किया जाए। महाविद्यालय के नवाचार प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ दिलीप राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय में इनक्यूबेशन सेल स्थापित की गई है जिसमें संचालित आई स्टार्ट सुविधा के तहत विद्यार्थी अपना कोई भी नया विचार लाकर उसे नवीन उद्यम के रूप में बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय में स्थापित इनक्यूबेशन सेल के माध्यम से लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में निसबड के सहयोग से 9 दिवसीय सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
महाविद्यालय के आईस्टार्ट सेल के प्रभारी मोहित मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय नवाचारों का है। वर्तमान में युवा विभिन्न नवाचार करके न केवल रोजमर्रा के जीवन को आसान बना रहे हैं अपितु वे अपना नाम देश-विदेश में कर रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय की आईस्टार्टअप सेल विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर है, जिसका लाभ विद्यार्थियों को अवश्य लेना चाहिए। इस अवसर पर आई स्टार्ट कार्यक्रम का वीडियो भी विद्यार्थियों को दिखाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ आर एस मीणा, डॉ भारतेंदु गौतम, डॉ सविता चौधरी, डॉ विकास राठौड़ तथा निसबड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलीप राठौड़ ने किया कार्यक्रम के अंत में डॉ संजय भल्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।