अमृता हाट व उद्योग मेले में उत्पादों की निरंतर बिक्री से स्वयं सहायता समूहों में काफी उत्साह
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी महोत्सव के तहत जिला प्रशासन एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान बून्दी द्वारा बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2024 तथा महिला अधिकारिता विभाग, बून्दी द्वारा जिला स्तरीय अमृता हाट मेला 2024 का संयुक्त रूप से दिनांक 19 नवम्बर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक कुम्भा स्टेडियम, छत्रपुरा रोड़, बून्दी में आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय अमृता हाट एवं बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2024 में प्रतिदिन विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारीगण द्वारा विजिट की जा रही है।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि मेले में लगाये गये स्टॉल्स में 24.11.2024 तक अधिकतम बिक्री आइटम में जैन्ट्स कुर्ते एवं लैडिज कुर्ती रू. 93,710/- एवं आइटम आर्टिफिशियल ज्वैलरी रू. 63,900/- रूपये की रही है। मेले में लगाये गये स्टॉल्स के अन्य उत्पादों की बिक्री रू. 6,13,835/- रुपये रही है। इस प्रकार मेले में दिनांक 24.11.2024 तक कुल बिक्री रू0 7,71,445 रूपये हो चुकी है। लगाये गये स्टॉल में उत्पादों की बिक्री निरंतर जारी रहने से स्वयं सहायता समूहों में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
शहरी एवं ग्रामीण जन समूह द्वारा मेले में लगाये गये विभिन्न उत्पादों के स्टॉल्स पर उत्साह से खरीददारी की जा रही है। उक्त मेले में बनाये गये शिल्पग्राम को देखने के लिये निकटस्थ जिलो से भी लोग निरन्तर देखने के लिये प्रतिदिन आ रहे है।