सरपंच के घर चोरी, तो दूसरी जगह फौजी के मकान से चोरों ने उड़ाई बंदूक
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> बरासो थाना क्षेत्र के पतलाखोरी गांव के सरपंच के सूने घर पर चोरों ने धावा बोला। गांव में पहली बार चोरी की घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज की गई। इस घटना में चोरों ने घर के ताले तोडना चाहेए जब ताले नहीं टूटे तो कटर से जंजीर को काटी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।पुलिस के मुताबिक पतलाखोरी गांव के रहने वाले चांद्रका भारद्वाज सरपंच है। वो अपने गांव से रात नौ बजे भिंड गए। चूंकि सरपंच का पूरा परिवार भिंड में ही निवास करता है। गांव से जाते समय वो चित्रकूट जाने की बात कहकर गए। रात करीब एक बजे गांव में फरियादी का मकान और उनके चाचा का मकान पास-पास है। जब चोर आए तो उन्होंने फरियादी के चाचा सत्यनारायण भारद्वाज के घर की बाहर से कुंदी लगा दी। इसके बाद चोरों ने सरपंच के घर में धावा बोलते हुए पहले ताला तोडना चाहे। जब ताले नहीं टूटे तो उन्होंने जंजीर को काट दिया। इसके बाद उस कमरे में जा पहुंचे जहां नकदी तीन लाख पांच हजार रुपए रखे थे। बक्सा का ताला तोडकर उसमें से नकदी और ठोस चांदी एक किलो व लक्ष्मी पूजा के लिए रखे सात चांदी के सिक्का ले गए। इस कमरे में दो पैकेट राजश्री गुटका के रखे थे। चोर जाते-जाते गुटका के पैकेट भी अपने साथ ले गए। सुबह जब फरियादी के चाचा जागे तो उनके घर के बार की कुंदी लगी हुई थी। इसके बाद सत्यनारायण ने गांव के व्यक्ति को बुलाकर घर की कुंदी खुलवाई। इसके बाद चांद्रका के दरवाजे की कुंदी टूटी हुई देखी। इसके बाद सरपंच को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फॉरेंसिंक एक्सपर्ट को बुलाया और डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर फिंगर प्रिंट लिए गए। पुलिस ने चोरी की एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
इधर फौजी के घर से बंदूक चोरी
देहात थाना क्षेत्र के शहर में अशोक नगर में रहने वाले आर्मी में पदस्थ राघवेंद्र पुत्र दलवीर सिंह चौहान के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। राघवेंद्र की मां का निधन बीते दिनों हो गया। फरियादी का परिवार 29 तारीख को अपने गांव कल्याणपुरा गया हुआ था। इसके बाद जब सतेंद्र शहर में किसी काम से आए तो वो मकान पर गए। यहां घर की छत के रास्ते चोरों ने धावा बोला। घर में रखे सोने.चांदी की नकदी आभूषण के साथ 315 बोर की बंदूक और दस कारतूस के साथ चोर अपने साथ ले गए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया