पिंक सिटी मैराथन में दौड़े बून्दी के युवा, पदक जीतकर बढ़ाया बूंदी का मान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जयपुर में आयोजित पिंक सिटी मैराथन में बून्दी के युवाओं ने सहभागिता करते हुए विभिन्न आयु वर्गों में पदक प्राप्त कर बूंदी का नाम रोशन किया।
बूंदी खेलकूद विकास समिति के अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल ने बताया कि वेदांता ग्रुप की ओर से जयपुर में आयोजित पिंक सिटी मैराथन में 5, 10 व 21 किमी वर्ग में दौड़ प्रतिस्पर्धाएं हुई। जिसका उद्घाटन वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया था। इन्होंने बताया कि इस पिंक सिटी मैराथन में शक्ति तोषनीवाल, सन्नी चौधरी, हिमांशु सिंह व गोविन्द प्रजापत ने 21 किमी दौड़ 2 घंटे 30 मिनट में पूर्ण कर विभिन्न आयु वर्गों में पदक प्राप्त किए। इन्होंने बताया कि हमारा प्रयास बूंदी को फ़िटनेस सें जोड़ना बूंदी को स्वच्छ बनाना है।
अध्यक्ष शक्ति तोषणीवाल ने बताया आने वाले समय में हम लेह लद्दाख मैराथन में भाग लेकर बूंदी का नाम विश्व पटल पर रखेंगे। गौरतलब हैं कि बूंदी खेलकूद विकास समिति सदस्य समय-समय पर विभिन्न फिटनेस जागरूकता गतिविधियों, खेल प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित करते हैं।
