युवाओं ने बीएलओ के साथ दिनभर घर घर पहुंच मतदाताओं से भरवाएं प्रपत्र

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान में चलाएं जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर 2026) अभियान रविवार को भी जिलेभर में सक्रिय रूप से जारी रहा अभियान में जहां युवाओ ने स्वयंसेवक के रूप में जनचेतना मोर्चा संभाला एवं अपने क्षेत्र में घर घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवाएं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अनवरत कार्यशील विभिन्न बूथ लेवल ऑफिसर से वार्तालाप कर उनके कार्य हेतु जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने आभार प्रकट किया व मनोबल बढ़ाया।
शहर में अध्ययनरत भावी शिक्षक जिशान अंसारी ने पेच की बावड़ी में पहुंचकर सुबह से ही एसआईआर फॉर्म भरवाने का मोर्चा संभाला और बीएलओ रामराज मीणा, सहायक बीएलओ अहमद यार खान, सहायक स्टाफ स्वाति चौधरी, सुपरवाइजर रंजीत मीना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनीषा दरोगा, शीला टेलर व गिरिजा शर्मा के सानिध्य में अभियान चलाकर घर घर से फॉर्म भरवाए वहीं दूसरी ओर पोलियो टीकाकरण के साथ एएनएम रेशमा परवीन ने भी अभियान के प्रति आमजन को जागरूक किया। छतरपुरा में युवा नवनीत राठौर, कागजी देवरा में कैंपस एम्बेसडर आतिश वर्मा ने मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र भरने में मदद की। निर्वाचन विभाग के इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने में रविवार को प्रशासनिक अधिकारी भी जुटे रहे। इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्ति पर बूथ लेवल ऑफिसर अजीत सिंह धाभाई को बधाई देकर वहीं बंजारा बस्ती जाखमूंड में बूथ लेवल ऑफिसर जितेंद्र सिंह, वहीं अल्कोदिया बरडा में शिव शंकर मेहरा, गुजर मोहल्ला में लक्ष्मी नारायण बंजारा, खेरूना में देर रात तक दौरा कर गणना प्रपत्र भरवा रहे विश्वनाथ शर्मा सहित निर्वाचन कार्यालय में दिनभर तकनीकी समस्याओं को दूर करने में तत्पर रहे सूचना सहायक प्रमोद वर्मा से संपर्क कर उनका मनोबल बढ़ाया।
