राजस्थान

कजली तीज मेला मंच पर नन्हे मुन्ने कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने मोहा मन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कजली तीज मेला मंच पर  स्कूली बच्चों का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के बच्चों द्वारा एकल डांस, युगल डांस, सामूहिक डांस, युगल गायन, योगा डांस आदि की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर की। अतिथियों का सभापति मधु नुवाल व मेला समिति द्वारा स्वागत कर मोमेंटो भेंट किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। बालिका जूनियर वर्ग में प्रहिता शर्मा द्वारा रघुकुल रीत सदा चली आई….. चौपाई पर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। नन्हे कलाकार का हौसला बढ़ाने के लिए दर्शकों से खचाखच भरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।
निर्णायक कि इन्होंने निभाई भूमिका
निर्णायक के रूप में इनरव्हील क्लब पूर्व अध्यक्ष सुलोचना शर्मा, किरण शर्मा, द इनोवेटिव क्लब की अध्यक्ष नीलम माथुर ने भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, पीएमओ प्रभाकर विजय, डॉ. गोविंद गुप्ता, डॉ.अंजू गुप्ता, डॉ. रघुवीर, डॉ. लक्ष्मण गुर्जर, डॉ.भोलाशंकर मीणा,  शिक्षा विभाग के धनराज मीणा शामिल रहे। उपसभापति लटूर भाई, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, साबिर खान, जितेंद्र मीणा, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, ममता शर्मा, कांग्रेस के जिला सचिव मनदीप सिंह, शहर कांग्रेस महासचिव अमन बैरवा, यशवंत दाधीच, नवदीप नायक आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन एंकर अमीषा जैन व एडवोकेट राजकुमार दाधीच ने किया।
रंगारंग सेलिब्रिटी नाइट आज
तीज मेला मीडिया प्रभारी हेमराज सैनी ने बताया कि सोमवार को मेला मंच पर रंगारंग सेलिब्रिटी नाइट सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सिंगर सोनिया शर्मा व बॉलीवुड कलाकार शिल्पा वर्मा सहित 40 कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम होगी।