पेंच से लायी बाघिन को बूंदी के खुले जंगल में छोड़ा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अंतर-राज्य बाघ पुनर्स्थापन कार्यक्रम के अंतर्गत पेंच टाइगर रिज़र्व, सिवनी (मध्य प्रदेश) से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूंदी (राजस्थान) स्थानांतरित की गई टाइग्रेस PN-224 को बजालिया सॉफ्ट रिलीज एनक्लोज़र से आज तड़के मुक्त विचरण हेतु सफलतापूर्वक जंगल में छोड़ दिया गया है। टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर सुगनाराम जाट ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 27.12.2025 को सायं 4:46 बजे एनक्लोज़र के द्वार खोल दिए गए। टाइग्रेस PN-224 ने 28.12.2025 को प्रातः 3:36 बजे स्वयं एनक्लोज़र से बाहर निकलकर जंगल में प्रवेश किया, जो उसके सामान्य एवं आत्मविश्वासपूर्ण व्यवहार को दर्शाता है। यह सम्पूर्ण रिलीज प्रक्रिया वरिष्ठ वन अधिकारियों की उपस्थिति में, विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों, फील्ड बायोलॉजिस्ट तथा प्रशिक्षित फ्रंटलाइन स्टाफ की समर्पित निगरानी टीमों के साथ, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार संपन्न की गई।
अब बाघिन मूवमेंट पर नजर
रिलीज के पश्चात टाइग्रेस PN-224 की गतिविधियों, स्वास्थ्य स्थिति तथा प्राकृतिक आवास में उसके अनुकूलन पर सतत निगरानी रखने हेतु रेडियो-टेलीमेट्री, फील्ड ट्रैकिंग एवं गहन सर्विलांस के माध्यम से 24×7 निगरानी की जाएगी, जिससे बाघिन की सुरक्षा एवं पारिस्थितिक संतुलन दोनों सुनिश्चित हो सकें। यह देखना महत्वपूर्ण है कि यह किस इलाके को अपनी टेरेटरी बनाती है।
