राजस्थान

शिक्षिका ने जन्म दिवस पर एक सौ इक्कीस परिण्डे बंधवाकर दिया पक्षी संरक्षण का सन्देश

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-उमंग संस्थान द्वारा भीषण ग्रीष्मकाल में मूक पक्षियों के लिए परिंडे बांधने व उनके प्राण बचाने की मुहिम एक जन मिशन का रूप ले चुकी है। इसी क्रम में संस्था के पक्षी बचाओं प्रकल्प संयोजक शिक्षिका अनुराधा जैन ने शुक्रवार को जन्म दिन पक्षी संरक्षण को समर्पित करते हुए जिलेभर में पक्षी संरक्षण संदेश के साथ मनाया।

उमंग संस्थान के समन्वयक सर्वेश तिवारी ने बताया कि अनुराधा ने टीम उमंग के सानिध्य में जिले के सार्वजनिक स्थानों व शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न स्थानो पर एक सौ इक्कीस परिण्डे बांधे व संभागियों को पक्षियों के दाने पानी की सेवा का संकल्प भी दिलवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बालचंदपाड़ा स्थित मंशापूर्ण गणेश मंदिर में प्रकृति सरंक्षण की कामना के साथ हुआ।मार्गदर्शिका रेखा शर्मा अध्यक्ष सविता लौरी उपाध्यक्ष लोकेश कुमार जैन सचिव कृष्णकांत राठौर के सानिध्य में संयोजक अनुराधा जैन ने गणेश वंदन के साथ परिसर में परिंडे बांधकर जल भरकर मंगल कामना की। इस अवसर पर कुश जिंदल,राकेश माहेश्वरी व राजकुमार ने सम्भागी आमजन को परिंडो का वितरण किया गया।

आज पक्षी मित्र अभियान के अंतर्गत बरुन्धन क्षेत्र में अशफ़ाक गौरी, शोभा कंवर, कोटखेडा मे शिल्पी अग्रवाल, चेता मे रमा शंकर भण्डारी, खानखेडा मे महावीर सोनी, बरखेडा मे हेमराज ओड, ढाकणी मे तेजमल दाधिच, बालापुरा में जितेन्द्र गौतम, बोरखण्डी में लोकेश कुमार जैन, नारायण बैरागी, उलेडा व सीन्ता में संगीता शर्मा, जयनिवास मे मुकलेश नागर, दलेलपुरा मे सुरेश मीणा, बोया का खेडा मे रणजीत सिंह, नैनवा मे रेहाना चिश्ती, तलवास मे रामकिशन शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, नयगावँ में मेघराज शर्मा, अलोद व बहादुरपुरा मे जम्बू कुमार जैन, नन्दगाव मे रचना कंवर, झापडी मे जगत प्रसाद शर्मा, मालियों का बरडा मे महेन्द्र गौड, मीणो का बरडा मे सुनील जैन, रघुनाथपुरा मे चन्द्रकला रावत, बिचडी मे जाकिर हुसैन, रघुवीरपुरा में अरविन्द गौतम,केंद्रीय विद्यालय में सानिध्य शर्मा अनय जैन, श्री महावीर विद्यालय में कुश जिंदल के साथ संस्था परिवार ने परिन्डे बांध कर बेजुबान पक्षियों के संरक्षण की दिशा में अपना सहयोग दिया।