एसपी ने फूप थाने का किया औचक निरीक्षण, थाने के रोजनामचो को टटोला और पेंडिंग अपराधों का तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देश
एसपी ने किया फूप थाने का औचक निरीक्षण
लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की लगाई फटकार
पुलिस अधीक्षक ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
*भिण्ड।* पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान रविवार को अचानक फूप, थाने पर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने फूप थाने में पहुंचकर थाने के एचसीएम से अपराध और अपराधियों के संबंध में जानकारी हासिल की तथा थाना क्षेत्रों में फरार, इनामी बदमाशों की जानकारी प्राप्त करने के साथ में उनकी तत्काल गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाने के रोजनामचों को टटोला और पेंडिंग अपराधों का तत्काल निराकरण करने के भी अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए उन्होंने इन थाना क्षेत्रों में अपराधों का क्या स्तर हैं, किस तरह के अपराध घटित होते हैं, अपराध घटित करने वाले अपराधियों का क्या रिकार्ड हैं, क्या वह अपराधों में संलिप्त हैं और उनके खिलाफ पुलिस ने अभी तक क्या कार्यवाहीं की हैं। इस बारे में भी कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी अपराधों की भी जानकारी हासिल की और महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में क्या कार्यवाहीं की, अगर इन अपराधों में आरोपी फरार हैं तो उसकी गिरफ्तारी के क्या प्रयास किए। पुलिस अधीक्षक ने इन थाने के प्रभारियों को यह भी अवगत करा दिया कि कार्य के दौरान सभी कर्मचारी वर्दीं में दिखना चाहिए। कर्तब्य के प्रति लापरवाहीं बरती तो दण्डित भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रभारी के क्षेत्र में अगर जुए और सट्टे की शिकायतें प्राप्त होती हैं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से ओरपास के अन्य के प्रभारी अलर्ट हो गए हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने फूप थाने में बने भगवान भोलेनाथ के मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया