जिला अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों, जैतसागर नाले के निर्माण की प्रगति एवं खेल संकुल के साथ ही अन्य विकास कार्यों का किया निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को बूंदी शहर का दौरा किया। उन्होंने जैतसागर नाले के निर्माण की प्रगति देखी और खेल संकुल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद के नव निर्मित भवन का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली एवं जिला अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों के साथ ही नवल सागर झील का भी निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने मीरां गेट व महावीर काॅलोनी क्षेत्र में हो रहे जैतसागर नाले के निर्माण की प्रगति देखी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में लगी टीमों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य में गति लाएं। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले नाले के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने खेल संकुल परिसर में संचालित तरणताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि तरणताल का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जावें ताकि आमजन को गर्मियों में इसकी सुविधा का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्माणाधीन मल्टीपरपज हाॅल के कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए गति बढ़ाई जावें एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावें। उन्होंने कुंभा स्टेडियम के पास नगर परिषद के नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया और वर्तमान में पूर्ण हो चुके कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा टाउन हॉल के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चित्तौङ रोड़ पर चल रहे सीवरेज कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सीवरेज कनेक्शनों की संख्या बढ़ाई जावंे साथ ही सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण कर लिए जावें।
जिला कलेक्टर ने पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत नवल सागर झील पर कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि झील पर पुराने रोप-वे के ढ़ाचें को व्यवस्थित रूप से दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जावें।
उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन नवीन ब्लॉक के कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही कार्य प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए। जिला अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावें।
इस दौरान नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय,, आरएसआरडीसी के सहायक अभियंता सुरेंद्र गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।