खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर चल रही पार्वती नदी सूंडी से 40 लोगों का रेस्क्यू, सांड में भी 17 लोग निकाले
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-पाली घाट पर चंबल नदी का जलस्तर 196.66 मीटर चल रहा है, नदी का डेंजर लेबल 199.50 मीटर है, शाम 5 बजे की रिपोर्ट के अनुसार चंबल नदी खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे बह रही है। खातौली पर पार्वती नदी का जलस्तर 200.70 मीटर चल रहा है, नदी का डेंजर लेबल 198 मीटर है, अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार पार्वती नदी खतरे के निशान से 2 मीटर के लगभग ऊपर चल रही है। हालाकि सुबह 8 बजे की रिपोर्ट की तुलना में पार्वती नदी का जलस्तर एक मीटर के लगभग कम हुआ है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार पार्वती नदी के खतरे के निशान से ऊपर होने की स्थिति में एसडीआरएफ की टीम द्वारा 40 ग्रामीणों का ग्राम सूंडी से रेस्क्यू किया गया है।
एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर पार्वती नदी के टापू पर बसे सूंडी गांव से 40 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उधर विजयपुर क्षेत्र में चंबल नदी के बीच टापू पर बसे ग्राम सांड से भी एसडीआरएफ की टीम द्वारा 17 ग्रामीणों का रेस्क्यू किया गया है।