ताजातरीनश्योपुर

नवोदय विद्यालय छात्रों के अभिभावकों ने कलेक्टर से की भेंट उपयुक्त समाधान निकालने का दिया आश्वासन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने नवोदय विद्यालय श्योपुर से माइग्रेशन पर उडीसा जाने वाले छात्रों के अभिभावकों से भेंट कर उन्हें उपयुक्त समाधान निकालने का आश्वासन दिया तथा इस मामले में केंद्रिय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के ज्वांइंट कमिश्नर  ज्ञानेश्वर कुमार से दूरभाष पर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय जेदा श्योपुर के छात्र माइग्रेशन प्रोग्राम के तहत हर वर्ष मालकानगिरी उडीसा के नवोदय विद्यालय में अध्ययन के लिये जाते हैं गत वर्ष मालकानगिरी पढने गये श्योपुर के बच्चों को वहां समस्या होने पर उन्हें वापस श्योपुर बुला लिया गया था। इस वर्ष मालकानगिरी जाने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा से भेंट कर आवेदन सौंपा कि बच्चों को यहीं रखा जाये। इस मामले में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा द्वारा तत्काल ही प्राचार्य नवोदय विद्यालय  केके कटियार को बुलाया गया और उचित समाधान निकालने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रिय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के अधिकारियों से चर्चा की गई। इस संबंध में पत्र भी ज्वांइंट कमिश्नर  ज्ञानेश्वर कुमार को प्रेषित किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com