ताजातरीनराजस्थान

सऊदी अरब में राजस्थान के निवासी भारतीय नागरिक रमेश कुमार की मृत्यु का रहस्य गहराया

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सऊदी अरब में पिछले 21 दिनों से मृत राजस्थान के बालोतरा जिले के निवासी भारतीय नागरिक रमेश कुमार मेघवाल की मृत्यु का रहस्य गहराता जा रहा है। जहां परिजन पिछले 21 दिनों से रमेश कुमार की दिवंगत देह के सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए भारत आने का इंतजार कर रहे हैं वही जांच और मेडिकल रिपोर्ट के नाम पर सऊदी पुलिस अभी तक स्व.रमेश कुमार की दिवंगत देह को भारतीय दूतावास को सौंपने को तैयार नहीं है। बुधवार को भारतीय दूतावास ने सऊदी पुलिस से प्राप्त रमेश कुमार के मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति जारी करते हुये चर्मेश शर्मा को भेजी है लेकिन अभी भी सऊदी पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट जारी नही की है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही रमेश कुमार की दिवंगत देह की मातृभूमि भारत वापसी हो पायेगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के बालोतरा जिले के सोहड़ा तहसील गिड़ा के मेघवालों की ढाणी निवासी 19 वर्षीय रमेश कुमार मेघवाल विगत 11 अक्टूबर को रोजगार के लिए सऊदी अरब गया था लेकिन 13 नवंबर को वहां पर रमेश कुमार की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। जिसके बाद से परिजनों को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिये दिवंगत देह का इंतजार है।
राष्ट्रपति के नाम याचिका पर विदेश मंत्रालय को निर्देश जारी
मंगलवार दो दिसम्बर को नई दिल्ली राष्ट्रपति सचिवालय ने विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिए कार्य करने वाले राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम स्व. रमेश कुमार की दिवंगत देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिये तत्काल सऊदी अरब से परिजनों के पास भारत लाने की याचिका पर एक्शन लेते हुये भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को कार्यवाही के निर्देश दिये है।
मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगी स्व.रमेश की वतन वापसी
 विदेश मंत्रालय में दर्ज शिकायत पर भी सऊदी अरब भारतीय दूतावास ने मंगलवार शाम को भारतीय नागरिक स्व.रमेश कुमार मेघवाल की दिवंगत देह को लेकर सऊदी अरब में चल रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। सऊदी अरब भारतीय दूतावास की ओर से गुरुवार को चर्मेश शर्मा को फिर से भेजे गये जवाब में कहा गया है कि भारतीय दूतावास इस मामले में कार्यवाही कर रहा है। भारतीय नागरिक स्व. रमेश कुमार की दिवंगत देह को भारत भेजने के लिये आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया जारी है।सऊदी पुलिस से स्व.रमेश कुमार की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।इस मामले में शर्मा ने राष्ट्रपति सचिवालय याचिका दायर करने के साथ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग और विदेश मंत्रालय में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में भारतीय दूतावास की ओर से पहले भी किया गया था जिसमें बताया गया था कि रमेश कुमार की दिवंगत देह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सऊदी पुलिस द्वारा भारतीय दूतावास को सौपी जायेगी।
मेडिकल रिपोर्ट के नाम पर 21 दिन तक शव रोकना अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन – चर्मेश शर्मा
इस मामले में राष्ट्रपति सचिवालय में दायर करने वाले शर्मा ने कहा कि सऊदी अरब में मेडिकल रिपोर्ट के नाम पर 21 दिन तक भारतीय नागरिक रमेश कुमार की दिवंगत दहेज को रोकना और सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए भारत नहीं भेजना अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। दो देशों के बीच में युद्ध होता है और सैनिकों की भी मृत्यु हो जाती है तो उन्हें भी सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए जल्द से जल्द वापस सौंप दिया जाता है। सऊदी अरब पुलिस को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करते हुये तत्काल भारतीय नागरिक रमेश कुमार की दिवंगत देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिये भारत भेजना चाहिये। शर्मा ने कहा कि 21 दिन तक मेडिकल रिपोर्ट के नहीं आने से रमेश कुमार के साथ किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है। शर्मा ने बुधवार को इस मामले में दूरभाष पर नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन और विदेश मंत्रालय में वार्ता करते हुए इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता जताई है।