राजस्थान

महापौर ने किया विधानसभा के वार्डो में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण

कोटा.KrishnakantRathore/@www.rubarunews.com-नगर निगम कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा ने उपमहापौर सोनू कुरैशी व नगर निगम मुख्य अभियंता प्रेमशंकर शर्मा के साथ वार्ड नंबर 12 व 41 में उत्तर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो अनुमानित लागत 2 करोड़ 40 लाख के कार्यों का निरीक्षण किया।

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू ने बताया कि इस दौरान लोहार बस्ती एवं बॉम्बे योजना में लगभग 1000 मीटर की सीसी रोड एवं नालिया निर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय पार्षद फतेह बहादुर सिंह के साथ लोहार बस्ती के निवासियों ने महापौर मंजू मेहरा का शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर, उपमहापौर सोनू कुरैशी को साफा व माला पहना कर स्वागत करते हुए गंदगी से निजात दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया। उसके उपरांत वार्ड 41 में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य लगभग 1100 मीटर का निरीक्षण किया। वार्ड 41 की पार्षद सपना बुर्ट साथ में मौजूद रही। वार्ड 41 में भी महापौर उपमहापौर का पार्षद व स्थानीय निवासियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
महापौर व उपमहापौर ने दोनों वार्ड में चल रहे गुणवत्ता पूर्वक कार्यों की तारीफ की एवं अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता पूर्वक समय पर पूरा करवाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पार्षद संजय यादव , पार्षद प्रत्याशी अनिल वर्मा , युवा नेता विनोद बुर्ट , सहायक अभियंता मोनू चित्तौड़िया , युवा नेता विनोद खटीक बंटी , अंकित प्रजापति समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।