TOP STORIESमध्य प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्टेडियम पर होगा,कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण,फाइनल रिहर्सल आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर में आयोजित होगा। जहां कलेक्टर  शिवम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा आज स्टेडियम पर फुल डेªस फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  आलोक कुमार सिंह, अपर कलेक्टर  टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम  लोकेन्द्र सरल, तहसीलदार  संजय जैन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर  टीएन सिंह ने बताया कि प्रातः 09 बजे आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर  शिवम वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके उपरांत राष्ट्रगान होगा, प्रातः 9.05 पर मध्यप्रदेश गान होगा। इसके उपरांत प्रातः 9.10 पर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा। प्रातः 9.20 पर मा. मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। प्रातः 9.40 से मार्चपास्ट एवं परेड की सलामी होगी। प्रातः 10.05 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके उपरांत 10.45 बजे से पुरस्कार वितरण किये जायेंगे।
मुख्य समारोह के उपरांत शासन के निर्देशानुसार आदिवासी विकासखण्ड कराहल अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय कलमी में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा बच्चो के साथ मध्यान्ह भोजन किया जायेगा।
मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों द्वारा आज फाइनल रिहर्सल की गई। इस अवसर पर परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मिनट टू मिनट आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई।
इसके अलावा कलेक्टोरेट भवन पर कलेक्टर  शिवम वर्मा द्वारा प्रातः 7.30 बजे तथा कलेक्टर निवास पर प्रातः 7.45 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 6.30 बजे नगर श्योपुर में प्रभात फेरी का आयोजन होगा तथा प्रातः 07 बजे गांधी पार्क पर विधायक  बाबू जण्डेल द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके अलावा सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 07.30 बजे ध्वजारोहण होगा।