क्राइमताजातरीनराजस्थान

मृतक की पत्नी के प्रेमी ने रची युवक की हत्या की साजिश दोस्तों को सुपारी देकर कराई हत्या चार को किया गिरफ्तार,पुलिस बने कराई परेड

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र के पराणा गांव के पास 4 अगस्त को युवक सोनू सिंह हाड़ा (27) की हुई हत्या के मामले का तीन दिन में ही खुलासा करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों में आकाश उर्फ गोल्डी, आशीष उर्फ आशु राठोर, अरमान मोहम्मद व अनिल मीणा शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में 5 अगस्त को भंवरसिंह पुत्र भवानीसिंह राजपूत, निवासी गरनारा, थाना नमाना, जिला बूंदी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया गया था कि उनका छोटा भाई सोनू सिंह 7-8 साल से श्री देव धर्म कांटा, धोरेला पर काम करता था। उसने डाबी में दीपचंद जैन के मकान में कमरा किराए से ले रखा था। 4 अगस्त की रात करीब सवा नौ बजे पर सोनू की पत्नी ने फोन कर बताया कि उसका फोन बंद आ रहा है। इस पर वह गरनारा से डाबी पहुंचा और भाई की तलाश की। तभी उनके पास बुधपुरा निवासी नरेन्द्र पुत्र नंदकिशोर ओड का कॉल आया। इसमें उसने बताया कि उनका भाई सोनू सिंह हाड़ा कराड़ा का पराना में खाली स्टाक पर लहूलुहान हालात में बेहोश पड़ा हुआ है। इस पर वह मौके पर पहुंचे। वहां सोनू बुरी तरह घायल पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर जगह- जगह चाकू के घाव थे। सोनू की मोटर साइकिल व एक मोबाइल मौके पर ही पड़ा हुआ था।रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि उनके भाई सोनू का 3-4 साल पहले बुधपुरा गांव के अरमान से विवाद हुआ था। इसलिए भंवरसिंह ने अरमान पर अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया।
इस तरह चली पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में डाबी थाने में मामला दर्ज कर धर्माराम, थानाधिकारी नमाना द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। एसपी ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया था। एएसपी उमा शर्मा के सुपरविजन व डीएसपी तालेड़ा हेमंत गौतम के निर्देशन में पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटा व गोपनीय जानकारी कर आरोपी अरमान मोहम्मद की तलाश शुरू कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
अरमान ने पूछताछ में यह बताया
पूछताछ में अरमान ने बताया कि वह सोनू सिंह की पत्नी से तीन-चार साल से प्रेम करता था। सोनू इसका विरोध करता था। इसी बात को इनके बीच रंजिश थी। इसलिए तीन-चार महिने पहले उसके कोटा निवासी दोस्त आकाश उर्फ गोल्डी, आशीष उर्फ आशु राठोर व अनिल मीणा से सम्पर्क कर इन्हें एक लाख रुपए में सोनू सिंह को मारने की सुपारी दी। इसमें से 50 हजार रुपए काम से पहले तथा बाकी 50 हजार रुपए काम होने के बाद देने की बात तय हुई।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
4 अगस्त को अरमान मोहम्मद ने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी के बहाने से कोटा से बुलाया। फिर योजना बना कर तीनों को नियत स्थान पर छुपे रहने को बोला। वहां सोनू सिंह को बुलाया गया। जैसे ही वह वहां पहुंचा पहले आकाश उर्फ गोल्डी व आशीष उर्फ आशु राठोर ने उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। सोनू सिंह ने विरोध किया तो अरमान मोहम्मद ने भी उसके गले पर चाकू से वार किए। वहीं पूर्व योजना के अनुसार अनिल मीणा फरार होने के लिए मोटर साइकिल लिए तैयार खड़ा था। वारदात के बाद तीनों मोटर साइकिल पर भाग गए। वहीं अरमान मोहम्मद ने हाईवे के किनारे गोपालपुरा घाटी पर स्थित होटल में उसके दोस्त के जन्मदिन की पार्टी की तथा बाद में फरार हो गया। पुलिस कड़ी मशक्कत कर आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा।
इनको किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में आकाश उर्फ गोल्डी (23) पुत्र ओंकार लाल यादव निवासी F-313 डीसीएम रोड, बोम्बे योजना, उद्योगपुरी थाना उद्योग नगर, कोटा शहर, आशीष उर्फ आशु राठोर (18) पुत्र शंकर राठोर निवासी G-173 बोम्बे योजना, अपना घर, उद्योगपुरी, थाना उद्योग नगर कोटा शहर, अरमान मोहम्मद (25) पुत्र आमिर मोहम्मद निवासी बुधपुरा थाना डाबी जिला बूंदी व अनिल मीणा (18) पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी F-664 डीसीएम रोड बोम्बे योजना उद्योगपुरी, थाना उद्योग नगर, कोटा शहर शामिल हैं।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में तालेड़ा थाना अधिकारी अजित बगडोलिया व कांस्टेबल रामचन्द्र, नमाना थाना अधिकारी धर्माराम, एएसआई रोशनलाल, कांस्टेबल मनोज, दलवीर, सुनील व मेहराम, रायथल थानाधिकारी राजाराम, हेड कांस्टेबल रणजीत व कांस्टेबल गिरधारी, डाबी थाने के एएसआई दुर्गालाल गौतम, हेड कांस्टेबल हरीश, कांस्टेबल श्रवणराम व विजय, डीसीआरबी शाखा कार्यालय हाजा के हेड कांस्टेबल टीकम राठौर तथा डीएसटी टीम के एएसआई रणवीर सिंह, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, विक्रम, गोपाल लाल व सत्यनारायण शामिल रहे।