विश्व नवकार दिवस पर बून्दी में किया णमोकार मंत्री का पाठ
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विश्व नवकार दिवस के अवसर पर आज पूरे विश्व में प्रातः 8ः01 से 9ः36 बजे तक णमोकार मंत्री का सामूहिक जाप किया गया। इसी क्रम में बून्दी के जैन दादाबाड़ी में भी सत्यमति माता संघ और श्वेताम्बर सुयशा मारासा के सानिध्य में एक भव्य आयोजन हुआ। जिसमें सकल जैन समाज के पुरुष एवं महिलाओं सहित बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस नवकार मंत्र में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचे। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लाइव णमोकार मंत्र का जाप किया। जाप के उपरांत उन्होंने उपस्थित जनसमूह का संबोधित करते हुए नौ महत्वपूर्ण संकल्प दिलाए। जिसमें पानी बचाओ, पेड बचाओ, स्वच्छता, स्वदेशी अपनाओ, कम द्रव्य का सेवन, देश दर्शन, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, योगा एवं खेलकूद को जीवनशैली में शामिल करना और गरीबों की सहायता करना शामिल है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैन समाज का आगम विज्ञान से मिलता जुलता है। वर्तमान का जो लोकतंत्र का मंदिर (लोकसभा) में जैन समाज की कृतियां बनी हुई है तथा वर्तमान सरकार ने विदेश से 20 तीर्थंकरों की प्रतिमाओं को लाया गया। जैन दर्शन के आधार पर सबका साथ-सबका विकास पर वर्तमान सरकार कार्य कर रही है। विकसित भारत बनाने के पीछे जैन दर्शन का भी बहुत बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री ने आगम पर भी चर्चा की और सभी से जीवनशैली के मूल्य को अपनाने का आव्हान किया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में सकल जैन समाज के संरक्षक ओमप्रकाश बडजात्या, अध्यक्ष संजय जैन, मंत्री महावीर जैन, कोषाध्यक्ष रामविलास जैन, सरावगी समाज के अध्यक्ष संतोष पाटनी, स्थानक समाज के अध्यक्ष विमल भडकत्या, सचिव गौरव कोठारी, श्वेताम्बार समाज के अध्यक्ष अशोक भण्डारी, विमल भण्डारी, श्वेता भण्डारी, प्रकाश महात्मा, खण्डेलवाल सरावगी समाज के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र काला सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अंत में सुयश मारासा द्वारा मांगलिक का वाचन किया गया और भीमसिंह छाजेड़ परिवार द्वारा प्रभावना वितरित की गई। जीतो सदस्य आदित्य भण्डारी, अंशुल जैन ने विश्व नवकार दिवस पर सामूहिक जाप, श्रद्धा और एकता का प्रतीक बताया।