घर के पट्टे से खुले रामचन्द्र की प्रगति के द्वार
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले के ग्राम अकतासा निवासी रामचंद्र बैरागी के लिए तालेड़ा में आयोजित ‘ग्रामीण समस्या समाधान शिविर’ खुशियों की नई सौगात लेकर आया। वर्षों से अपने आशियाने के मालिकाना हक के लिए प्रयासरत रामचंद्र को जब शिविर में ‘आवास का पट्टा’ सौंपा गया, तो उनकी आंखों में संतोष और चेहरे पर मुस्कान तैर गई।
रामचंद्र बताते हैं कि वे लंबे समय से पट्टे के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा था। राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण हुआ। रामचंद्र के अनुसार, “अब मेरे पास अपने घर का कानूनी दस्तावेज (पट्टा) है। उन्होंने बताया कि वह अब पट्टे के आधार पर बैंक से ऋण (Loan) प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें अपने निजी कार्यों और स्वरोजगार को विस्तार देने में बड़ी मदद मिलेगी।
रामचंद्र बैरागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
