ताजातरीनराजस्थान

रामगढ़ के राजा ने रोका जंगल में जाने वालों का रास्ता, बाघिन के साथ सुबह से दलेलपुरा गेट पर डाल रखा है डेरा।

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बूंदी शहर से सटे दलेलपुरा एंट्री गेट के पास मंगलवार सुबह से बाघ-बाघिन के जोड़े ने डेरा डाल रखा है। आबादी के निकट व आम रास्ते पर बाघों की गतिविधियां होने से वन विभाग सतर्क हो गया है तथा चौकसी बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार बाघिन आरवीटी-3 ने दलेलपुरा एंट्री गेट पर बसी भील बस्ती के पास एक मवेशी का शिकार किया था। उसी स्थान पर बाघ आरवीटी 1 भी बाघिन के साथ आ गया। सुबह लोगों को इसका पता नहीं चला लेकिन दोपहर को बाघ-बाघिन अचानक गेट के पास मुख्य रास्ते पर आ गए जिससे वहां से गुजर रहे राहगीर व पास में ही गेट पर मौजूद वनकर्मी सकते में आ गए। थोड़ी देर बाद बाघ बाघिन रास्ते के नजदीक ही झाड़ियों में बैठ गए जो दिन भर वहीं डटे रहे। वनकर्मियों ने बाघों की मौजूदगी को देखते हुए रास्ते पर सतर्कता बढ़ा दी है और भैरूपुरा व केशवपुरा आने-जाने वाले लोगों को वन विभाग के कार्मिक सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं। उम्मीद है रात में बाघ बाघिन फिर से जंगल में निकल जाएंगे।