बैरवा समाज के दूल्हे की निकासी को असामाजिक तत्वों ने रोका पुलिस के संरक्षण मे निकाली निकासी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-हिंडोली क्षेत्र के नाडाहेत गांव के स्कूल में बैरवा समाज के दूल्हे की बरात रुकी वहां से दूल्हे को घोड़ी पर चढ़कर के दुल्हन के घर जाना था इतने में मीणा समाज की कुछ औरतें आई और कहने लगी की स्कूल से मीणा समाज के मोहल्ले में जो रास्ता जा रहा है वहां से हम बेरवा समाज के दूल्हे को घोड़ी पर नहीं निकलने देंगे यही बात वहां उपस्थित मीणा समाज के पुरुष भी कहने लगे की बैरवा समाज के रामदेव जी के मंदिर से केवल बेरवा समाज के मोहल्ले में दूल्हे को घोड़ी पर बैठ सकते हैं मीणा समाज के मोहल्ले के आम रास्ते में दूल्हा घोड़ी पर नहीं बैठ सकता यदि पुलिस प्रशासन के जोर पर बेरवाओं ने ऐसा किया तो कल तुम्हारी औरतें शौच करने जाए तो उनको भी घोड़ी पर बैठा करके भेजना इस प्रकार की बातें वहां की गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर कि वह लोग वहां से हटे और बेरवा समाज के दूल्हे की घोड़ी पर निकासी संभव हो सकी।
बैरवा समाज की ओर से इस प्रकार की घटना की घोर निंदा की गई ।आजादी के इतने वर्षों बाद भी अनुसूचित जनजाति के लोग बैरवा समाज के दुल्हो को अपमानित करते हैं इसके ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।