ताजातरीनराजस्थान

नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत शपथ 29 को

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत 29 जुलाई को शाम 5.30 बजे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाली रोड श्योपुर में इंडोर हॉल में नशामुक्ति की शपथ का आयोजन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा स्वस्थ एवं नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु गत 15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशे से दूरी है जरूरी अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत प्रतिदिन पुलिस एवं अन्य विभागों द्वारा नशामुक्ति से संबंधित विभिन्न जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 जुलाई को वृहद स्तर पर नशामुक्ति शपथ का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, नगरपालिका, एनआरएलएम आदि विभागो सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट प्रभारियों को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता कराये जाने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही सभी खेल संघो एवं खेल संस्थाओं से अपील की गई है कि वे अपने-अपने खिलाडियों एवं पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भागीदारी करें।
जिला खेल अधिकारी  अरूण सिंह चौहान ने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं एवं खिलाडियों से उक्त आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com