TOP STORIESताजातरीनराजस्थान

बूंदी महोत्सव पर छलका बूंदी का सांस्कृतिक वैभव, बिखरी लोक संस्कृति की छटा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का भव्य शुभारंभ गुरुवार को छोटी काशी में लोक सांस्कृतिक रंगों के बीच हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार, शंखनाद, गणपति पूजन वंदन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर, बूंदी के पूर्व राजपरिवार सदस्य वंश वर्धन सिंह ने ध्वजारोहण कर पर्यटन पर्व का शुभारंभ किया। गढ़ गणेश की पूजा अर्चना पंडित विश्वनाथ शर्मा ने सम्पन्न कराई।
कार्यक्रम में बूंदी के पूर्व राजपरिवार सदस्य बलभद्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोहली ,उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, सीएमएचओ ओपी सामर, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट, पुलिस उपअधीक्षक नरेंद्र पारीक, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, राजेंद्र भारद्वाज, गढ़ पैलेस संचालक जे पी शर्मा, पुरूषोत्तमलाल पारीक, अशोक कुमार तलवास, के.सी.वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, समाज सेवी, एवं गणमान्य नागरिकों तथा बड़ी संख्या में आमजन की मौजूदगी रही।
हर आयु वर्ग के व्यक्तियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
बच्चे लोक कलाकारों के संग थिरकते नजर आए। स्काउट गाइड़ एवं राजकीय विद्यालयों के स्कूली बच्चे कतारबद्ध होकर अनुशासन में चल रहे थे। लोक कलाकारों ने संगीत, धुनों के बीच कच्छी घोडी नृत्य कर समां बांधा। वहीं परम्परागत लोक वाद्यों की धुने गुंजायमान रही। महोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक बूंदी पहुंचे है।
बूंदी महोत्सव के रंगों के बीच प्रतियोगिताओं का दिखा रोमांच
बूंदी महोत्सव के तहत गुरुवार को हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगों के बीच पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रतियोगिताओं का रोमांच भी देखने को मिला। परेड ग्राउड पर उत्सवी रंगों के बीच हुई प्रतियोगिताओं ने सभी को रोमांचित कर दिया।
रस्सा कस्सी में दिखाया दम, मूंछों पर दिया ताव
महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में देशी व विदेशी सैलानियों की साफा बांधों प्रतियोगिता हुई। विदेशी महिला पुरुषों ने जहां जोश व उत्साह के साथ साफा बांधने में होड दिखाई, वहीं स्थानीय पुरुषों ने भी साफा बांधा। विदेशी पर्यटकों की साफा बांधो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिनाओ, दूसरे स्थान पर बेल्जियम के इस्कनेट, तीसरे स्थान पर जर्मनी के विको रहे। स्थानीय पुरूषों की प्रतियोगिता में जगदीश प्रसाद सैनी, द्वितीय स्थान पर सवाई माधोपुर के बहरूपिया बबलू और बीकानेर के किशोर कल्ला तीसरे स्थान पर रहे।
स्थानीय लोगों की मूंछ प्रतियोगिता हुई। जिसमें हर कोई अपनी मूंछो पर ताव देता रहा। इस प्रतियोगिता में कोटा के धन्नालाल गुर्जर प्रथम, बीकानेर के कंवरलाल चौहान द्वितीय तथा बीकानेर के किशोरलाल कल्ला तीसरे स्थान पर रहे।
सिर पर मटकी रखकर लगाई दौड़
प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं की पणिहारी दौड़ हुई। इसमें महिलाओं ने सिर पर मटकी रखकर दौड़ लगाई। इस प्रतिस्पर्धा ने हर किसी को रोमांचित कर दिया। पणिहारी दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मी मीणा पहले स्थान पर रही। अल्फीना खानम तथा सीमा हरपाल सिंह तीसरे स्थान पर रही।
रस्सा कसी प्रतियोगिता विदेशी सैलानियों ने जीती
महोत्सव की प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में विदेशी सैलानियों एवं स्थानीय नागरिकों के बीच रस्सा कसी प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता विदेशी सैलानियों ने 2-0 से जीत ली।
इस अवसर पर विकास पांड्या उपनिदेशक पर्यटन विभाग कोटा, सीएमएचओ ओपी सामर, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, ओमप्रकाश कुक्की, पुरुषोत्तम लाल पारीक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीता डांगी व पुरुषोत्तम शर्मा ने किया।