14 करोड़ से सुधरेगी सड़क, स्कूल और अस्पतालों की दशा
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अतिवृष्टि से खराब हो चुकी जिले की विभिन्न सड़कों की 5.67 करोड़ से मरम्मत होगी तथा 2.67 करोड़ से विद्यालयों, अस्पताल, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी की दशा भी सुधरेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर राज्य सरकार के आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने कोटा-बून्दी के लिए 14 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। कोटा जिले में 8.34 करोड़ व बून्दी में 5.60 करोड़ के काम होगें। सड़कों की मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए सांगोद तह. के 69 कामों के लिए 1.21 करोड़, कनवास ब्लॉक में 57 कामों के लिए 1.14 करोड़, लाडपुरा के 80 कामों के लिए 1.23 करोड़, इटावा तह, पीपल्दा के 75 कामों के लिए 1.19 करोड़ रामगंजमण्डी तह. के खैराबाद ब्लॉक में 56 कामों के लिए 89.96 लाख कुल 5.67 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा रामगंजमण्डी के 14 स्कूलों की मरम्मत कार्य के लिए 28 लाख, सांगोद में 24 स्कूलों के लिए 33 लाख की स्वीकृत किए हैं। इसी क्रम में सांगोद क्षेत्र की 5 पीएचसी/सीएचसी में मरम्त कार्य हेतु 8.50 लाख, कनवास के 7 कार्य हेतु 12.50, रामगंजमण्डी तह. के 16 कार्य हेतु 32 लाख, लाडपुरा में 2 लाख, पीपल्दा में 4 कार्यों हेतु 8 लाख सहित कुल 2.67 करोड़ की स्वृति मिली है। सांगोद में आंगनबाड़ी विकास कार्यों के लिए 1 करोड़, कनवास तह. में 26 कार्य हेतु 43.00 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।
बिरला का जताया आभार
कोटा। राज्य सरकार की अटल प्रगति पथ योजना के तहत खातौली में सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 4.5 करोड़ की लागत से कस्बे से गुजर रहे स्टेट हाइवे-70 को दो लेन से चार लेन चौड़ाईकरण व खातौली में सिंगल लेन को दो लेन चौड़ाइकरण का कार्य होगा। इसके अतिरिक्त दोनों सिरों पर नाली का निर्माण भी किया जाएगा। सड़क के पुनर्विकास के बाद खातौली कस्बे के मुख्य बाजार में यातायत व्यवस्था में सुधार होगा वहीं आवागमन भी सुगम बनेगा।