दो दिवसीय कार्यक्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय, बूंदी में आयोजित दो दिवसीय कार्य क्षमता संवर्धन कार्यशाला का समापन बुधवार 19 फरवरी 2025 को हुआ।
कार्यशाला के दूसरे दिन गिरिजन स्वैच्छिक संस्थान की निदेशक डॉ सुनीता झाला ने ऑनलाइन मार्केटिंग तथा एंटरप्रेन्योरशिप पर अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय ऑनलाइन मार्केटिंग का है किसी भी वस्तु के उत्पादन के पश्चात उसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार ऑनलाइन मार्केटिंग हेतु पंजीकरण करवाया जाता है तथा इससे संबंधित विज्ञापन इत्यादि की जानकारी किसी प्रकार अपने वेब पेज पर डाली जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी उत्पाद को बाजार में प्रस्तुत करते समय उसे उत्पादन के बारे में समस्त जानकारी होना आवश्यक है साथ ही साथ उपभोक्ताओं की रुचि तथा उनकी कृय क्षमता की जानकारी होना भी आवश्यक है। ऑनलाइन मार्केटिंग के साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार अपना एंटरप्रेन्योरशिप प्रारंभ करके आजीविका अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। समापन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनीता यादव ने गिरिजन स्वैच्छिक संस्थान को इस उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक कार्यशाला हेतु धन्यवाद व्यापित किया। कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों का फीडबैक भी लिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलीप राठौड़ ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 161 विद्यार्थियों तथा 22 संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ पी सी उपाध्याय, डॉ प्रतिभा किरण, डॉ भारतेंदु गौतम, डॉ संजय भल्ला, सुश्री मेघा गुप्ता उपस्थित थे।