श्री चारभुजा नाथ के जयकारों से गूंजा शहर , गोपाष्टमी व अक्षय नवमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
 बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सनातन धर्म के दोहरे पावन पर्वों, गोपाष्टमी और अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर बूंदी शहर का तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर दो दिनों तक भक्ति के रस में डूबा रहा। 30 व 31 अक्टूबर को श्री चारभुजा विकास समिति द्वारा आयोजित इन विशेष धार्मिक अनुष्ठानों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा और बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की।
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सनातन धर्म के दोहरे पावन पर्वों, गोपाष्टमी और अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर बूंदी शहर का तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर दो दिनों तक भक्ति के रस में डूबा रहा। 30 व 31 अक्टूबर को श्री चारभुजा विकास समिति द्वारा आयोजित इन विशेष धार्मिक अनुष्ठानों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा और बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की।
श्री चारभुजा विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि दोनों ही दिन प्रातः ठीक 5:45 बजे मंगला आरती के साथ विशेष दर्शनों का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भगवान चारभुजा नाथ का मनमोहक श्रृंगार किया गया, जिसमें विशेष रूप से आंवले की मालाएं धारण करवाई गईं। महिलाओं ने मंदिर की परिक्रमा करते हुए भगवान को आंवले अर्पित किए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
पुजारी पंडित गणेश शर्मा द्वारा भव्य महाआरती उतारी गई, जिससे पूरा मंदिर परिसर ‘श्री चारभुजा नाथ’ के जयकारों से गूंज उठा।
महाआरती के पश्चात, सभी भक्तों को विशेष प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने केसर-पिस्ता युक्त गर्म दूध, केले और पंचमेवा का प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया।
मंदिर में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। दर्शनार्थी और समाजसेवी विनोद न्याति, रमेश मंडोवरा, कौशल किशोर शर्मा, श्याम राठौर, लालचंद विजय वर्गीय सहित कई गणमान्य नागरिक इन आयोजनों के साक्षी बने।
सुबह श्रृंगार आरती, इसके बाद राजभोग आरती, संध्या आरती तथा शयन आरती का क्रम चला। इन सभी आरतियों में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन किए और पुण्य लाभ कमाया।

 
							