TOP STORIESराजस्थान

ऐतिहासिक 84 खंभों की छतरी पर कलाकारों की प्रस्तुतियों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध The audience was mesmerized by the performances of the artists on the historic 84 pillars umbrella

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बूंदी महोत्सव के तहत शनिवार को ऐतिहासिक चौरासी खंभों की छतरी पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मशहूर गायक सवाई भाट ने गीतों की स्वर लहरियां बिखेर कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं हीरने त्रिवेदी ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने शिरकत की।

ऐतिहासिक 84 खंभों की छतरी पर कलाकारों की प्रस्तुतियों से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध The audience was mesmerized by the performances of the artists on the historic 84 pillars umbrella

कार्यक्रम की शुरूआत तोषनीवाल गु्रप के योग डांस से हुई। इसमें गु्रप के कलाओं ने मंच पर संगीत की धुनों पर विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। इसके बाद उर्वशी अरोड़ा ने अपने गीत मेरे मेहबूब कयामत होगी……, चुरा लिया है तुमने जो दिल को….. की प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे। वहीं सवाई भाट ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समा बांध दिया। इंडियन आईडल फेम सवाई भाट ने कार्यक्रम में हिंदी फिल्मी गानों और सूफी हिंदी म्यूजिक पर अपनी मखमली आवाज से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा, तो वहीं हास्य कलाकार हिरेन त्रिवेदी ने भी अपने साथी पात्र बंदर के साथ दी गई प्रस्तुति और मिमिक्री से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. कार्यक्रम मे गायक सवाई भाट ने ‘तेरी दीवानी’ और ‘तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ दमा दम.. लाली मेरी लाल जैसे गानों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम से पूर्व  पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल ने स्वीप के जागरूकता फ्लेक्स का विमोचन किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, राज्य मेला प्राधिकरण सदस्य भरत शर्मा, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, केसी वर्मा, पुरूषोत्तम पारीक, अशोक शर्मा तलवास सहित गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश विशिष्ठ एवं बलराम ने किया।