राजस्थान

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामें के माध्यम से प्रकरण हुए निस्तारित Cases were settled in the National Lok Adalat through rhetoric

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुधीर पारीक के मार्गदर्शन मे बून्दी न्यायक्षेत्र के सभी न्यायालयों में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील यादव ने बताया कि लोक अदालत में बून्दी न्यायक्षेत्र में कुल 10 न्यायपीठों का गठन किया गया, जिसमें राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138, एन.आई. एक्ट प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, एम.ए.सी.टी प्रकरण, नल व बिजली के प्रकरण, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण से सम्बन्धित प्रकरण, सभी प्रकार के राजस्व मामले, पैमाईश एवं डिवीजन ऑफ होल्डिंग सहित, उपभोक्ता विवाद व अन्य सिविल मामलों के प्रकरणों को रखा गया। उक्त सभी प्रकृति के कुल 30433 प्रकरणों को चिन्ह्ति किया गया जिनमें से 16517 प्रकरणों का निपटारा किया गया, जिनमें कुल 5,18,92,787 राशि के अवार्ड पारित किये गये।

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामें के माध्यम से प्रकरण हुए निस्तारित Cases were settled in the National Lok Adalat through rhetoric

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी के अध्यक्ष सुधीर पारीक एवं सचिव सुनील कुमार यादव द्वारा पक्षकारान् के मध्य समझाईश कर बैंक व बी.एस.एन.एल. के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय में वैवाहिक विवादों के निस्तारण हेतु पक्षकारान से समझाईश की गई जिससे पक्षकारान ने आपसी मनमुटाव को भुलाकर लोक अदालत की भावना से राजीनामें के द्वारा अपने विवाद का निस्तारण किया । एम.ए.सी.टी. के प्रकरणों में भी पक्षकारान के मध्य राजीनामें करवाये गये।