क्राइमताजातरीनराजस्थान

अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले फरार मुलजिम को किया गिरफ्तार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले फरार आरोपी को बून्दी पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया गया। जबकि घटना में वांछित 06 अपहरणकर्ताओं को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि थानाधिकारी थाना इन्द्रगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले फरार मुल्जिम अमन उर्फ लाला पुत्र अय्यूब खान उम्र 21 साल निवासी नई अनाज मंडी छावनी कोटा हाल सी-728 मोहनलाल सुखाडिया आवासीय योजना थाना नांता जिला कोटा को बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जबकि उक्त मामले में यशवन्त केवट, अल्फेज उर्फ आलु, हिमांशु चतुर्वेदी, शादाब उर्फ मलंग, अशरफ उर्फ कालु, रईश पठान उर्फ राजा खान को पुर्व में गिरफ्तार व एक बालक को निरुध किया जा चुका है। इन्होंने बताया कि गिरफ़्तारशुदा आरोपी अमन उर्फ लाला आपराधिक पृष्ठभुमि का है, जिस पर चोरी, अपहरण, फिरौती, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के कुल 30 प्रकरण दर्ज है।
अपहरण कर 2 लाख की मांगी थी फिरोती
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मामले में 4 अगस्त को बुढ नरवर थाना करवर निवासी चौथमल मीणा ने करवर थाने में रात्रि 09.00 बजे करीबन अपने बेटे विकास मीणा का पांच व्यक्तियों द्वारा इन्द्रगढ से कार में अपहरण करके 2,00,000 रुपयों की मांग करने की सूचना दी थी। फरियादी ने बताया था कि आरोपी पैसे नही देने पर जान से खत्म करने की धमकी दे रहे है। सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रातों रात सूचना पर तकनीकी मदद व इनपुट के आधार पर अपहृत की तलाश करते हुए अपहृत विकास मीणा निवासी बूढ करवर को दस्तयाब कर 06 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार व एक विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन वैगनआर कार को जब्त किया था। घटना में शामिल मुल्जिम अमन उर्फ लाला जो घटना के बाद से ही फरार था तथा आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर बदमाश था जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसको प्रकरण हाजा मे बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।