खेलताजातरीनराजस्थान

65 वां केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविरों का होगा आयोजन माउंट आबू एवं जयपुर में दिया जाएगा प्रशिक्षण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर के तत्वाधान में राज्य के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 65 वां केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन माउंट आबू में 21 मई से 10 जून तक एवं जयपुर में 19 मई से 8 जून तक आवासीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर माउंट आबू में हैण्डबाॅल, वालीबाॅल, बास्केटबाॅल, एथलेटिक्स, बाॅक्सिंग, तीरन्दाजी आदि खेलों में बालक, बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जयपुर प्रशिक्षण शिविर में खो-खो, जिमनास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, तैराकी, भारोतोलन, वुशु, साईकिलिंग, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी इन 14 खेलों में बालक, बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन चुण्डावत ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों की उम्र 14 से 17 वर्ष होना आवश्यक है। फार्म भरकर जमा करवाने की अन्तिम तिथि 25 अप्रेल तक है। फार्म जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, खेल संकुल से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र या राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर पर जमा करवा सकते हैं। खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, खेल संकुल से या आवेदन-पत्र राज. राज्य क्रीडा परिषद की वेबसाईट www.rssc.in से डाउनलोड किया जा सकता है।