पर्यावरण संरक्षण हेतु कलचुरी समाज के किशोर व युवाओं ने किया पौधरोपण
पर्यावरण संरक्षण हेतु व सामुदायिक चेतना हेतु कलचुरी समाज के किशोर व युवाओं ने सीतापुर में किया पौधरोपण
पौधरोपण उनके संरक्षण का संकल्प लिया साथ ही समुदाय को जागरूक करने के प्रयास करने की सहमति जताई
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>>>> राज्य शासन द्वारा संचालित अंकुर अभियान व पत्रिका के हरित प्रदेश से प्रभावित होकर ग्राम सीतापुर में कलचुरी समाज के किशोर व युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से हरीमोहन राय के कृषि फार्म पर पौधरोपण किया गया।
आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में किशोर व युवाओं ने नीबू, कटहल, शीशम, श्रीमौलि व आम आदि के पौधे रोपकर उनके संरक्षण और संबर्धन का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने अन्य ग्रामीणों से भी पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण व जल संरक्षण के प्रयास करने की अपील की।
आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कलचुरी समाज के युवा व किशोर आयुष राय, शिवा राय, विशाल राय, विवेक राय, रोहित राय, आनन्द राय, मयंक राय, कृष्णा राय, रानू राय, शैंकी राय व शालू राय ने पौधरोपण किया और संरक्षित रखने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी आयुष राय वोलेंटियर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद व क्षेत्रीय समन्यक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया ने दी।