ताजातरीनराजस्थान

शाही ठाटबांट व राजसी वैभव के साथ निकली तीज माता की सवारी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रंग बिरंगी आतिशबाजी से जगमगाया आसमां लोक संस्कृति की छटा बिखेरते चलते लोक कलाकार, शौर्य श्रृंगार की प्रतीक कजली तीज माता की एक झलक पाने को आतुर शहरवासी। अवसर था मंगलवार को शहर में नगर परिषद की ओर से शाही अंदाज में निकाली गई कजली तीज माता की शोभायात्रा का।
कजली तीज माता की शोभायात्रा नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रामप्रकाश टॉकीज से रवाना की गई। जो शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई खोजा गेट रोड से मेला स्थल कुंभा स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा मेंएक सुसज्जित विमान में श्रृंगारित कजली तीज माता की प्रतिमा के आगे सजे धजे हाथी , ऊंट, घोड़े और घुड़सवार ध्वज लेकर चल रहे थे। साथ ही शिव पार्वती की झांकी, श्याम दरबार, महाबली बजरंगबली, राधा कृष्ण, रामापीर कच्ची घोड़ी, शाही घुड सवार, घोड़े, पंजाब बैंड व मस्क बैंड आकर्षण का केंद्र रहे। बैंड बाजों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वर लहरियां बिखरे हुए लोगों के मन को भर रहे थे। शोभायात्रा का शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शहर की छतें व सड़के लोगों से अटी हुई थी। तीज माता की एक झलक पाने को बेताब दिखे आमजन ‘आछी आई र बूंदी की तीजा, केसरिया बालम आओ न पधारो’ सरीखे गीतों पर थिरकते लोक कलाकार और घोड़ियां को देख हर कोई थिरकने को मजबूर दिखा। कजली तीज माता की शोभायात्रा में नगर परिषद के पार्षद पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। जिसमें महिला पार्षद लहरिया साड़ी ओढे व पुरुष पार्षद सफेद कुर्ता पजामा केसरिया पगड़ी धारण करके शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, शोभायात्रा में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, भाजपा नेता भरत शर्मा, पार्षद संदीप यादव, बबीता दाधिच, पार्षद ममता शर्मा, किरण परिहार, कल्पना सेन, नुपूर मालव सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं नगरपरिषद की कार्य शैली से नाराज करीबन एक दर्जन भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों का शोभायात्रा से नदारत रहना आमजन में चर्चा का विषय रहा।