सामाजिक महिला संगठन द्वारा तीज महोत्सव व सम्मान समारोह हुआ आयोजित

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि तेज महोत्सव सावन भादो माह में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है । तीज मौसम सुहागिन महिलाओं का शौर्य का प्रतीक माना जाता है । महिलाएं तीज माता की पूजा करके अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती है । तीज महोत्सव के तहत बूंदी शहर में एक विशाल मेले का आयोजन भी होता है ।
अध्यक्षता कर रही सभापति अग्रवाल ने कहा कि बूंदी के वीर दरबार बलवंत सिंह हाडा जयपुर से तीज को जीतकर लेकर आए थे । उसके बाद से ही बूंदी जिले में तीज महोत्सव हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है ।
इनका किया सम्मान
तीज महोत्सव के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली साहित्यकार रेखा शर्मा व्याख्याता इंदिरा शर्मा पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग तेज कवर , देहदान करने वाली प्यारी लाठी और सावित्री सोमानी का समाज सेवी महिलाओ का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया ।
यह रही विजेता
इस महोत्सव के दौरान नव्या गौड़ को बेस्ट तीज क्वीन का ताज पहनाया गया । द्वितीय स्थान पर प्रीति यादव और तृतीय स्थान पर सपना कुमावत रही । प्रतिभागियों को अतिथियों ने उपहार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान निर्णायक की भूमिका ज्योत्सना गौड़ और शिवांगी सिकरवार ने निभाई ।
इनकी रही भागीदारी
तीज महोत्सव के दौरान पूर्व कोटा उप जिला प्रमुख ब्रज वाला गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाडा, आशीष वर्मा, साधना श्रंगी, रुक्मणी मंत्री ,अनीता अग्रवाल, कल्पना सेन, माया माहेश्वरी, वंदना कुस्तला, प्रीति हाड़ा, ललिता नुवाल , संतोष कंवर , भंवर कंवर , प्रिया मीणा, इंदिरा चौधरी, चंद्रकला चौधरी सहित जिले भर से आई महिलाओं की भागीदारी रही । कार्यक्रम का संचालन एंकर अर्पिता शर्मा ने किया । एडवोकेट रंजना जोशी ने आभार जताया ।
अध्यक्षता कर रही सभापति अग्रवाल ने कहा कि बूंदी के वीर दरबार बलवंत सिंह हाडा जयपुर से तीज को जीतकर लेकर आए थे । उसके बाद से ही बूंदी जिले में तीज महोत्सव हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है ।
इनका किया सम्मान
तीज महोत्सव के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली साहित्यकार रेखा शर्मा व्याख्याता इंदिरा शर्मा पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग तेज कवर , देहदान करने वाली प्यारी लाठी और सावित्री सोमानी का समाज सेवी महिलाओ का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया ।
यह रही विजेता
इस महोत्सव के दौरान नव्या गौड़ को बेस्ट तीज क्वीन का ताज पहनाया गया । द्वितीय स्थान पर प्रीति यादव और तृतीय स्थान पर सपना कुमावत रही । प्रतिभागियों को अतिथियों ने उपहार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान निर्णायक की भूमिका ज्योत्सना गौड़ और शिवांगी सिकरवार ने निभाई ।
इनकी रही भागीदारी
तीज महोत्सव के दौरान पूर्व कोटा उप जिला प्रमुख ब्रज वाला गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाडा, आशीष वर्मा, साधना श्रंगी, रुक्मणी मंत्री ,अनीता अग्रवाल, कल्पना सेन, माया माहेश्वरी, वंदना कुस्तला, प्रीति हाड़ा, ललिता नुवाल , संतोष कंवर , भंवर कंवर , प्रिया मीणा, इंदिरा चौधरी, चंद्रकला चौधरी सहित जिले भर से आई महिलाओं की भागीदारी रही । कार्यक्रम का संचालन एंकर अर्पिता शर्मा ने किया । एडवोकेट रंजना जोशी ने आभार जताया ।