केंद्र की योजनाओं को लेकर गांव-गांव पहुंची टीम, महिलाओं एवं बच्चों को बताए उनके अधिकार और फायदे
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की टीम गुरुवार को हिंडोली के सथूर और हरिपुरा गांव पहुंची। यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं और छात्राओं को न सिर्फ योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि प्रदर्शनी और रोचक प्रतियोगिताओं के जरिए उन्हें जागरूक भी किया गया।
सहायक निदेशक ने गिनाए एक-एक योजना के लाभ
कार्यक्रम में मंत्रालय के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना और पीएम स्वनिधि योजना से अपना काम शुरू करने के लिए लोन मिल सकता है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार, पोषण अभियान, जीएसटी सुधार और संविधान में दिए गए नागरिकों के अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार से समझाया।
सही जवाब दो, इनाम पाओ
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए योजनाओं और संविधान पर आधारित एक सवाल-जवाब प्रतियोगिता (प्रश्नोत्तरी) भी रखी गई। इसमें महिलाओं और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सही जवाब देने वालों को केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से मौके पर ही पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।