शिक्षक समस्याओं पर शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने किया बैठक में मंथन
बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरु नानक कॉलोनी में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा बूंदी ग्रामीण एवं बूंदी नगर की बैठक उपशाखा अध्यक्ष वैभव शर्मा व मूल शंकर शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता और जिला मंत्री राकेश शर्मा के पाथेय में संपन्न हुई।
उपशाखा बूंदी ग्रामीण मंत्री मनोज कुमार जैन व मनोज शर्मा ने बताया कि बैठक में संभाग स्तरीय अभ्यास वर्ग, कोटा एवं आगामी प्रदेश शैक्षिक अधिवेशन, चित्तौड़ के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में अर्द्ध वार्षिक जिला समान परीक्षा मे वसूली गई अतिरिक्त राशि, एनपीएस कटौती, आरजीएचएस की जटिलता, एसएफजी की राशि समय पर न मिलने सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में शिक्षकों की दोनों पारियों में ड्यूटी लगाने जैसी समस्याओं के बारे मे जिला संगठन को अवगत करवा गया। पर्यवेक्षक महावीर द्वारा अवगत समस्याओं को जिले तक पहुंचा कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मनोज शर्मा मंत्री बूंदी नगर, सभाध्यक्ष राजीव पावा, महिला मंत्री मोनू शर्मा, हेमराज शर्मा, सुरेश चौधरी, मुकेश शर्मा, बुद्धि प्रकाश शर्मा, कपिल विजयवर्गीय जी, विजय नारायण, राजेश कछावा, मनोज जी, पंकज शर्मा, दीपक जैन, ओम प्रकाश राठौर, नीलम माथुर, प्रदीप शर्मा, सुरेश, भगवान सहाय, पार्थ जोशी, ब्रजेश कुमार, मधुर गौतम उपस्थित रहे।