बूंदी की शिक्षिकाओं को मिला राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान,बढ़ाया जिले का मान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग करने वाली बूंदी 4 की शिक्षिकाओं को गुजरात में सम्मानित किया गया। गुजरात की टीम मंथन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग, रोचक गतिविधियों द्वारा शिक्षण कार्य करवाने वाली बूंदी जिले की 3 शिक्षिका केशोरायपाटन ब्लॉक से मनीषा कुमावत, बूंदी ब्लॉक से उम्मेहबीबा तथा तालेड़ा ब्लॉक से उम्मुलवरा को राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। गुजरात के ऊंझा के उमिया धाम में आयोजित 5एक सम्मान समारोह में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित भावेश पंड्या एवं टीम मंथन के संस्थापक सदस्य शैलेश प्रजापति यह सम्मान प्रदान किए।