ताजातरीनराजस्थान

मोबाइल पर क्लास में बातें करते मिले शिक्षक,शिक्षा मंत्री ने दिए निलंबित करने के निर्देश

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर ने आज कोटा संभाग मुख्यालय के शहरी क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां कई स्कूलों में अव्यवस्थाएं मिली तो वही पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,श्रीपुरा की व्यवस्था को देखकर मंत्री दिलावर प्रसन्न हो गए और प्रिंसिपल के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें उत्तम करार दिया।

वही एक स्कूल में शिक्षक को क्लास के अंदर मोबाइल पर बातें करता देख शिक्षा मंत्री ने मौके पर ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पवित्रा त्रिपाठी को शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिया। साथ ही अव्यवस्थाओं के शिकार मिले बृजराजपुरा स्कूल के प्रधानाचार्य को भी नोटिस देने के निर्देश दिए।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर गुरुवार को सुबह 8:00 बजे अचानक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल पहुंचे।
स्कूल में प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता सैनी से शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने मेगा पी टी एम को लेकर जानकारी मांगी। प्रिंसिपल ने बताया कि कुल 25 अभिभावक पी टी एम में आए थे। मंत्री ने कहा केवल नाम ही लिखे उनके हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर क्यों नहीं लिखे? पौधारोपण विद्यालय में नहीं हुआ। विद्यालय का परिणाम 84% रहा। कुल स्टाफ 13 का जिस में से 1शिक्षक अनुपस्थित मिले।
इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पवित्रा त्रिपाठी के साथ स्कूल में चल रही कक्षाओं का निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री ने एक एक कक्षा में जाकर बच्चों से बात की और क्लास में पढ़ा रहे शिक्षकों से मोबाइल मांगा। चार शिक्षकों के पास क्लास में मोबाइल मिला। जिसे मंत्री के निर्देश पर विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया। स्कूल में सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने पर वरिष्ठ अध्यापक सीमा यादव,अध्यापक लेवल -2 ललिता शर्मा, अध्यापक लेवल -1 तथा बेसिक कंप्यूटर अध्यापक रश्मि माथुर को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए है।

*पी एम श्री स्कूल को देख कर प्रसन्न नजर आए शिक्षा मंत्री:* सूरजपोल स्कूल का निरीक्षण करने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पी एम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,श्रीपुरा पहुंचे। अचानक शिक्षा मंत्री को अपने कक्ष में देख प्रिंसिपल श्रीमती आभा शर्मा दंग रह गई। खड़े होकर हाथ जोड़ कर अभिवादन करते हुए प्रिंसिपल भावुक होकर बोली सर में रोज आपको याद करती थी। मैं चाहती थी आप एक बार स्कूल में पधारे। आज मेरी मनोकामना पूरी हो गई।
शिक्षा मंत्री दिलावर स्कूल का निरीक्षण करने के लिए आगे बढ़ गए। मुख्य चौक में लड़कियां नीचे बैठी हुई थी। तीन महिला पुलिस कांस्टेबल उन्हें कुछ समझा रही थी। मंत्री ने पूछा ये क्या हो रहा है ? प्रशिक्षिका ने बताया कि विद्यालय की लड़कियों को सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री दिलावर ने पूछा नीचे फर्श क्यों नहीं बिछा रखा है ? जमीन पर क्यों बिठाया ? प्रशिक्षिका ने बताया प्रशिक्षण के दौरान अभ्यास करने पर फर्श पैरों में उलझता है इसलिए फर्श नहीं बिछाते। इसके बाद मंत्री ने पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया। पूरा परिसर साफ सुथरा और सुंदर नजर आया। विद्यालय में नवाचार करते हुए गणित की लेबोरेटरी भी बनाई हुई थी, जो बालिकाओं को गणितीय संरचना को अच्छे से समझाने में सहायक थी। मंत्री ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से बात की और उनसे जानकारी हासिल की। कोटा जिले के एकमात्र पी एम श्री विद्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर संतुष्ट नजर आए।

इसके बाद शिक्षा मंत्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,बृजराजपुर, चित्तौड़ा का नोहरा पहुंचे। संकरी गलियों से होते हुए मंत्री जैसे ही विद्यालय में पहुंचे तो बच्चे इधर उधर घूमते नजर आए। किसी भी कक्षा में अध्यापक नहीं थे। एक कक्ष में गणित का वरिष्ठ अध्यापक अजय जैन मोबाइल पर बात करने में व्यस्त था जो शिक्षा मंत्री को आता देख भाग गया। शिक्षा मंत्री ने शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय से शिक्षकों के गायब होने,विद्यार्थियों के उचित गणवेश में नहीं होने,अध्यापक कक्षाओं में नहीं होने तथा प्रधानाचार्य के कक्ष में बैठे होने,विलंब से स्कूल आने, स्कूल में अनुशासन नहीं होने,आदेशों के बावजूद भी विद्यालय किराए के भवन में चलने के कारण प्रिंसिपल बिंदु अग्रवाल को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत रूप से तीन दिन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

इसके बाद 9:45 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,महावीर नगर थर्ड पहुंचे। अनभिज्ञ प्रिंसिपल सुनीता साहू कमरे में बैठी अन्य शिक्षिका से बाते कर रही थी। शिक्षा मंत्री को देख हड़बड़ा कर खड़ी हो गई। मंत्री ने कहा ये प्रिंसिपल रूम इतना अस्तव्यस्त क्यों है ? इसकी भी सफाई नहीं करवाती?
मंत्री दिलावर कक्षा में पहुंचे तो बच्चे बैठे थे और एल ई डी स्क्रीन पर ऑनलाइन क्लास चल रही थी। लेकिन क्लास में कोई शिक्षक नहीं था। कक्षा बारहवीं में 4 बच्चे बैठे थे। लेकिन शिक्षक नहीं था। मंत्री ने पूछा किसका कालांश है। बच्चों ने बताया कि रिजवाना मैडम का है। इकोनॉमिक्स की क्लास है। मंत्री ने पूछा रिजवाना मैडम कहां है तो बताया कि वो स्कूल में परीक्षा केंद्र है उसकी तैयारी कर रही है। मंत्री को किसी भी कक्षा कक्ष में शिक्षक क्लास लेते नहीं मिले। कई शिक्षक तो मंत्री को देख कर हाजरी रजिस्टर में अपनी अपनी हाजरी दर्ज करने दौड़े।
स्कूल में ना तो मेगा पी टी एम आयोजित किया गया और ना ही पौधारोपण हुआ। बच्चों की होमवर्क डायरी तथा टीचर्स डायरी भी शिक्षक दिखा नहीं पाए। शिक्षा मंत्री ने स्कूल में गंदगी सहित तमाम अव्यवस्थाओं के लिए प्रिंसिपल को नोटिस देने के निर्देश दिए।