ताजातरीनराजस्थान

वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा बढ़ाने के लिए टैक्स बार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- टैक्स बार एसोसिएशन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट और ऑडिटेड आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। एसोसिएशन ने आयकर विभाग को पत्र लिखकर बताया कि करदाताओं और पेशेवरों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, जैसे यूटिलिटीज की देरी से रिलीज, आयकर पोर्टल पर तकनीकी समस्याएं, ICAI द्वारा नया रिपोर्टिंग प्रारूप, त्योहारी सीजन के कारण कार्यों में देरी, और क्षेत्र में भारी वर्षा व बाढ़ जैसी स्थिति, इसके कारण करदाताओं के पास पर्याप्त समय नहीं रहा।
एसोसिएशन ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की तिथि 30 सितंबर से 31 दिसंबर 2025 और आयकर रिटर्न (ऑडिट मामलों) की तिथि 31 अक्टूबर से 31 जनवरी 2026 तक बढ़ाने की अपील की है। एसोसिएशन का कहना है कि इन परिस्थितियों में तिथियों का विस्तार करके करदाताओं और पेशेवरों को पर्याप्त समय दिया जाए, जिससे वे सटीक और सही अनुपालन कर सकें।