ताजातरीनराजस्थान

स्वास्थ्य योजनाओं में टारगेट रखे पूरे ताकि बून्दी जिला अग्रिम पंक्ति में आये – डॉ. सामर

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बीसीएमओ की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन वीडियोकोंफेसिंग के जरिये सीएमएचओ डॉ. सामर की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। समस्त बीसीएमओ ने अपने-अपने क्षेत्र एवं कार्यक्रमों के बारे में विभागवार जानकारी दी। डॉ. सामर ने कहा कि समस्त चिकित्साकर्मी राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, टीबी मुक्त भारत अभियान, ओजस, शुद्ध आहार मिलावट पर वार, मौसमी बीमारी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, भवनो की स्तिथि, बारिश के चलते आपदा व्यवस्था के तहत अधिकाधिक कार्य करें। इसके लिए सभी बीसीएमओ अपने-अपने खण्ड की नियमित मॉनिटरिंग करें एवं इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन को मिल सके, ऐसा प्रयास करें। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत समस्त योजनाओं के क्रियाकलाप एवं टारगेट पूरे रखें ताकि जिला बून्दी अग्रिम पंक्ति में रह सके। सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर ने कहा कि बून्दी जिला हमेशा से ही विभिन्न योजनाओं में आगे रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण, टीकाकरण, एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, एनसीडी, शुद्ध आहार मिलावट पर वार , तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के टारगेट समय पर पूरे करें साथ ही हरियालो राजस्थान अभियान को सफल बनाये उन्होंने प्रत्येक संस्थान मै पौधरोपण करवाने के निर्देश वीसी के जरिये दिए! उन्होंने जिले की गर्भवती!हाईरिस्क चिन्हित महिलाओं को सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए । वीसी के दौरान मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की साथ ही बारिश के मद्देनजर जर्जर भवन, पानी के भराव एवं अन्य व्यवस्थाऐं सुचारू करने के लिए पाबन्द किया। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में जिले में शत प्रतिशत पंजियन करवाने के निर्देश डॉ सामर ने दिये। डॉ. सामर ने सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने, के निर्देश दिए वीसी के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कमलेश शर्मा ने एनसीडी कार्यक्रमों, मौसमी बीमारियों की प्रगति के बारे में जानकारी ली! वीडयोकॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी एवं एन एच एम यूनिट के सदस्य उपस्थित रहे!