सिद्ध पीठ बीजासन माता मंदिर पर सजी छप्पन भोग की झांकी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बालचंद पाड़ा स्थित सिद्ध पीठ बीजासन माता मंदिर में रविवार को एकादशी के अवसर पर छप्पन भोग की अद्भुत की सजाई गई। इस मौके पर माता जी के मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। रात्रि 9ः00 बजे नागर समाज और क्षेत्र की महिलाओं द्वारा माताजी के चौक में गरबे और डांडिया भी खेले गए। जिसमें महिलाओं ने गरबा गायन और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व माता जी के मंदिर में भजन संध्या भी आयोजित की गई। रात्रि को जागरण भी आयोजित किया गया जिसमें दूर दराज से आए सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे। इस मौके पर विधिवत तरीके से माता जी का पाठ उठाया गया और माताजी को भावभीनी विदाई दी गई। छप्पन भोग का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।