रक्तदान जीवन देने वाला महादान- चंद्रावती कंवर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> हिंडोली विधायक पूर्व मंत्री अशोक चांदना के जन्मदिवस पर रविवार को बूंदी रेडक्रॉस हॉल में उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। शिविर संयोजक युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश मीणा ने बताया कि शिविर में 110 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि रक्तदान सही अर्थों में महादान है।उन्होंने कहा कि रक्तदान से जीवन बचाने का कार्य होता है।जिलाप्रमुख ने सभी युवाओं से स्वैच्छिक रक्तदान में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
रक्तदान से शरीर रहता है स्वस्थ
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रदेश कांग्रेस सचिव आनंदीलाल मीणा ने कहा कि सभी को वर्ष में दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। प्रदेश सचिव संदीप पुरोहित ने कहा कि रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।18 से 55 वर्ष के सभी लोगो को हमेशा रक्तदान करना चाहिये।
इन्होंने किया उत्साहवर्धन
शिविर में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर,पीसीसी सचिव आनंदीलाल मीणा, संदीप पुरोहित,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा, शिविर सह संयोजक व युवा कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह शेखावत,पूर्व प्रधान मधु वर्मा,सरपंच संघ बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मीणा,तालेड़ा सरपंच संघ अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मेजर,गुर्जर समाज जिला उपाध्यक्ष भरत गुर्जर,मनराज खोड़वा पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष किशन नेखाड़ी,युवा गुर्जर जिलाध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, जीतू चांदना, हरिराम चंदना,संजय हातोडा,दीपक सिघम,योगेश गुर्जर बड़ोदिया, मौजी राम गुर्जर,बंटी गुर्जर चाड, शिवम फागना, नरबहादुर, आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर संयोजक हरीश मीणा व सह संयोजक जितेंद्र सिंह शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।