मल्टी यूटिलिटी हाल में बन रहे सिंथेटिक बैडमिंटन ग्राउंड का किया मुआयना
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र सांसद ओम कृष्ण बिरला के प्रयासों से खेल संकुल में बन रहे मल्टी यूटिलिटी हाल में सिंथेटिक बैडमिंटन ग्राउंड सहित अन्य खेल मैदानों का पूर्व खेल अधिकारी सुरेंद सिंह सोलंकी एवं जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने मुआयना कर तकनीक एवं गुणवत्ता को परखा ।
पूर्व खेल अधिकारी सुरेंद सिंह सोलंकी ने बताया कि मल्टीयूटिलिटी हॉल में बैडमिंटन ,बास्केटबाल,टी टी, कबड्डी, बॉलीबॉल,हैंडबॉल इत्यादि खेलो के सिंथेटिक ग्राउंड बनेंगे ।इससे खेल एवं खिलाड़ियों को खेलो में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और एक छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल सकेगी वहीं 160 किलोवॉट सोलर प्लेट्स भी खेल संकुल में लगने का कार्य शुरू हो गया है इससे बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा।