ताजातरीनराजस्थान

स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को मिलेगा आर्थिक सम्‍बल- शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में स्वामित्व योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम हरियाली रिसोर्ट में शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य आयोजित हुआ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वामित्व के अधिकार की सोच को साकार करते हुए आज देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के तहत एक साथ बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को उनके आवासों के पट्टों का वितरण किया गया है। इस योजना से मकान बनाने और आजीविका चलाने में उपयोग हो सकेगा। आज योजना के लाभार्थी लाखों के विधिक रूप से मालिक हो गए है।
उन्‍होंने कहा कि यह योजना संपत्तियों की आर्थिक लाभ प्राप्ति को सुगम बनाने और बैंक ऋण के माध्यम से संस्थागत ऋण उपलब्ध कराने, संपत्ति संबंधी विवादों को कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तियों और संपदा कर के बेहतर मूल्यांकन की सुविधा प्रदान करने तथा व्यापक ग्राम-स्तरीय योजना बनाने में भी मदद करती है। उन्‍होंने कहा कि आमजन यह तय करें कि पॉलीथीन का उपयोग किसी भी रूप में नहीं करें और पर्यावरण और जीव संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाएं।
दिलावर ने कहा कि राज्‍य सरकार गांवों में सफाई व्‍यवस्‍था के लिए पर्याप्‍त धन राशि मुहैया करवा रही है। उन्‍होंने कहा कि सफाई के कार्य का पैसा  सफाई में ही इस्‍तेमाल होना चाहिए। गांव में स्‍वच्‍छता रखें और गदंगी से दूरी बनाकर रखें। शत प्रतिशत सफाई का पैसा सफाई में खर्च हो इसकी अधिकारी भी सुनिश्चितता करें, अन्‍यथा ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाए गए पौधों के लिए केयर टेकर भी लगाएं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना को नवीनतम सर्वेक्षण ड्रोन तकनीक के माध्यम से गांवों में बसावट क्षेत्रों में घरों के मालिकों को ‘अधिकार पत्र’ प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को बढ़ाने के विजन के साथ शुरू किया गया था । इस दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा स्वामित्व के तहत ज़िले के 101 पात्र लाभार्थियों को भौतिक रूप से पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया गया।
लाभार्थियों को मिले आवासों के पट्टे  

मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया की स्वामित्व योजना के तहत जिले में 182 ग्राम पंचायतों के 731 ग्रामों में 29 हजार 71 पट्टे/प्रोपर्टी पार्सल  जारी किए जा चुके है।  जिले सभी ब्‍लॅाक एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में 2845 पट्टे/प्रोपर्टी पार्सल वितरित किए जा रहे हैं। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में 17 ग्राम पंचायतों के 30 ग्रामों के 101 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए जा रहे हैं।
उन्‍होंने बताया की इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों के जीवन में बदलाव आएगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं बैंकों से उन्हें ऋण भी आसानी से मिल सकेंगे। कार्यक्रम में योजना की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से आमजन को दी गई।
आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टे मय स्वामित्व कार्ड वितरण एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के लगभग 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया गया एवं विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया गया। प्रधान मोदी ने वर्चुअल संवाद के द्वारा बताया की सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को अपनी जमीन और संपत्ति को वित्तीय पूंजी के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी जिसके एवज में वे बैंकों से कर्ज और अन्य वित्तीय लाभ उठा सकेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से योजना के लाभ की जानकारी आमजन को दी गई। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत से करीब एक लाख संपत्ति मालिक अपनी संपत्ति से जुड़े कार्ड अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। इस कार्यक्रम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
शिक्षा मंत्री ने दिलवाई नशा मुक्ति तथा स्वच्छता की शपथ
कार्यक्रम के पश्चात शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री श्री दिलावर ने देश को समृद्ध बनाने हेतु सभी को नशा मुक्ति तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई | इस दौरान ज़िला कलेक्टर अक्षय गोदारा, जिला प्रमुख चन्‍द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, ज़िला परिषद सीईओ रव‍ि वर्मा, तालेडा प्रधान राजेश रायपुरिया, बूंदी प्रधान प्रेम बाई, एसीईओ बीआर जाट, कुलदीप सिंह गौड, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, कालूलाल जांगिड, जिला परिषद सदस्‍य पुरूषोत्‍तम शर्मा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश शर्मा, महावीर खंगार, राधेश्‍याम गुप्‍ता, गौरव शर्मा, शौकीनचंद राठौर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा स्वामित्व योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com