ताजातरीनराजस्थान

स्वामी विवेकानंद के विचार आधुनिक युग में भी युवाओं की प्रेरणा के स्रोत

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्र निर्माण में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। युवा सशक्तिकरण विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय के आचार्य डॉ. संजय भल्ला ने की तथा वक्ता के रूप में सहायक आचार्य कृष्ण कांत राठौर और आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा तथा फिटनेस आइकन शक्ति तोषनीवाल मंचासीन रहे।

छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. संजय भल्ला ने विवेकानंद के आदर्श वाक्य ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए’ की व्याख्या करते हुए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जब लक्ष्य स्पष्ट और इच्छा शक्ति प्रबल हो तो कभी भी कोई बाधा रास्ता नहीं रोक सकता।

वर्तमान समय में विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता पर बोलते हुए सहायक आचार्य कृष्ण कांत राठौर ने कहा कि यदि युवा स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलें तो न केवल अपना जीवन संवार सकते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। स्वामी विवेकानंद के विचारों में आत्मनिर्भरता, शिक्षा का महत्व, आध्यात्मिकता, मानवता और सभी धर्मों की एकता का संदेश है, जो आधुनिक युग में भी प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं।

वहीं कमलेश शर्मा और शक्ति तोषनीवाल ने भी युवाओं को महत्वाकांक्षी, परिश्रमी और कर्मठ बनने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने जीवन का कोई महान लक्ष्य निर्धारित करो और फिर उसकी प्राप्ति के लिए पूरी तरह समर्पित हो जाओ।संगोष्ठी का संचालन आयोजन प्रभारी युवा समन्वयक गोविंद प्रजापत ने किया। संस्था प्रधान हनुमान नागर  ने आभार जताया। इस दौरान ओम प्रकाश शर्मा, जगन्नाथ नागर, हंसराज नागर , हरीश सैनी,लवकुश नागर सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत

आयोजन प्रभारी गोविंद प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयोजित पोस्टर, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनके विजेता प्रतिभागी  राघव सैनी, केशव शर्मा, नव्या यादव, रणजीत गुर्जर, अर्चना कुमारी, आशीष गौड़, वसुधा वर्मा और अर्जुन गुर्जर को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com